Amazon Processing Fees: ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अब देना होगा इतना चार्ज, जानें किन ग्राहकों पर होगा असर?

Amazon Processing Fees: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत लोग पसंद करते हैं, ये आपका समय और मेहनत दोनों बचाता है।;

Update:2025-03-22 19:17 IST

Amazon Processing Fees(photo-social media)

Amazon Processing Fees: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत लोग पसंद करते हैं, ये आपका समय और मेहनत दोनों बचाता है। ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अब ग्राहकों को 49 रुपये का प्रोसेस‍िंग शुल्‍क यानी फी देनी होगी। ये चार्ज उन लोगो को देना होगा उन लोगों से लिया जाएगा जो इंस्‍टेंट बैंक डिस्‍काउंट यानी IBD का इस्‍तेमाल करते हैं। अगर डिस्‍काउंट 500 रुपये से ज्‍यादा हुआ तो ग्राहक को 49 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्‍क देना होगा, इस दौरान ये फीस ऐमज़ॉन की तरफ से लेना शुरू हो गया है।

एमेजॉन ने कही ये बात

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन की तरफ से बताया गया है कि यह फीस उनके प्लेटफॉर्म पर "बैंक डिस्काउंट ऑफर्स को एग्रीगेट, मैनेज और प्रोसेस करने" में आने वाले खर्च को कवर करने में मदद करता है। लोगों को अब ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्‍त ध्‍यान रखना होगा कि उन्‍हें कितनी बचत हो रही है। इसके साथ ही कैंसिल पॉलिसी का भी पूरा ख्याल रखना होगा।

10 हजार की शॉपिंग पर कितना शुल्‍क

एमेजॉन की तरफ से लगाए जा रहे शुल्‍क को ध्‍यान से समझने की जरूरत है। उदाहरण के लिए अगर आप 10 हजार रुपये की शॉपिंग करते हैं और बैंक डिस्‍कांट के तौर पर आपको 10 फीसदी यानी एक हजार रुपये की बचत होती है, तो 9 हजार रुपये चुकाने के बजाए आपको 9 हजार 49 रुपये देने होंगे।

फ्लिपकार्ट पहले से ले रहा प्रोसेसिंग फी

एमेजॉन ने जो फीस लेना शुरू किया है, उसकी वजह से फ्लिपकार्ट भी ये नियम लागू करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, कल से लागू हो गया यह शुल्‍क एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स पर भी लागू होगा। खास बात है कि अगर आप ऑर्डर कैंसल कर देते हैं या वापस लौटा देते हैं, तब भी यह शुल्‍क नहीं लौटाया जाएगा। यानी 49 रुपये तो आपको देने ही पड़ जाएंगे।

बैंक डिस्‍काउंट के दौरान रहे ध्‍यान

ग्राहकों को अब ध्‍यान देना होगा कि वह कितना बैंक डिस्‍काउंट पा रहे हैं। अगर बैंक डिस्‍काउंट 500 रुपये से कम है, तो प्रोसेसिंग शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन हेल्प सेंटर में यह स्‍पष्‍ट बताया गया है कि ऑर्डर कैंसल होने या वापस होने पर भी प्रोसेसिंग फीस को वापस नहीं लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News