Oneplus 13 Price And Review: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Oneplus 13 Price And Review: OnePlus अपने तगड़े फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-01 11:53 IST

OnePlus 13 Price, OnePlus 13 Features, Tech News, Technology, OnePlus 13 Price in India, OnePlus 13 Launch Date, OnePlus 13 Review, OnePlus 13 Specifications 

Oneplus 13 Price And Review: OnePlus अपने तगड़े फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। जल्द ही ये फोन आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13 प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यू की डिटेल्स के बारे में विस्तार से:

OnePlus 13 प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यू (OnePlus 13 Price, Features, Specifications And Review):

OnePlus 13 प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यू (OnePlus 13 Price, Features, Specifications And Review) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स के तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.82″ 2K+ AMOLED के साथ 120Hz refresh rate और Ultrasonic फिंगरप्रिंट मिलता है। ये फोन Crystal Shield super ceramic glass की लेयर के साथ आता है।


परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Elite CPU के साथ Adreno 830 GPU Android 15 + OxygenOS 15 मिलता है। OnePlus 13 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन चीन में लेटेस्ट एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस के साथ आता है। मेमोरी के लिए इस फोन में 24GB + 1TB के साथ LLPDDR5X RAM, UFS 4.0 Storage मिलता है। वनप्लस 13 को तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 12GB, 16GB और 24GB रैम शामिल है। इस स्मार्टफोन में 256GB, 512GB और 1TB मेमोरी मिलती है। इस फोन का सबसे छोटा वेरिएंट 12जीबी+256जीबी का है और सबसे बड़े में 24जीबी+1टीबी मिलती है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP Sony LYT-808 OIS, 50MP Samsung JN1 ultra-wide, 50MP periscope telephoto और 32MP Selfie Camera मिलता है। ये स्मार्टफोन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। OnePlus 13 के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। ये फोन कैमरा 120x digital zoom, 6x in-sensor zoom, 8K video रिकॉर्डिंग और 3.5cm macro शॉट्स के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6,000mAh battery, 100W SuperVOOC charging और 50W wireless charging सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price):

OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price) की बात करें तो 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 4499 युआन (करीब 53,100 रुपए), 12GB RAM + 512GB Storage – 4899 युआन (करीब 57,890 रुपए), 16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 5299 युआन (करीब 62,590 रुपए) और 24GB RAM + 1TB Storage – 5999 (करीब 70,850 रुपए) है। 

Tags:    

Similar News