OnePlus 13 Display: जबरदस्त डिस्प्ले, पावरफुल फोन, डीटेल्स लीक, जानें कीमत
OnePlus 13 Price in India: OnePlus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के कारण जाना जाता है। जल्द ही कंपनी Oneplus 13 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
OnePlus 13 Price: OnePlus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के कारण जाना जाता है। जल्द ही कंपनी Oneplus 13 को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल वनप्लस 13 इस महीने ही चीन में वनप्लस 12 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर डिटेल्स लीक हो गए हैं। वनप्लस 13 फोन 2K रिज़ॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट और BOE X2 ओरिएंटल डिस्प्ले के साथ आ सकती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
OnePlus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13 Feature, Price And Launch Date):
OnePlus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13 Feature, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। वनप्लस 13 में 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश मिल सकता है। ये फोन BOE X2 "ओरिएंटल" डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन में 8T LTPO पैनल है जिसमें "सुपर सिरेमिक ग्लास" दिया जा सकता है।
Oneplus 13 में डिस्प्ले के भीतर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है। ये फोन सुपर आई प्रोटेक्शन और सॉफ्ट एज फोर-लेवल डेप्थ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने वाला है। OnePlus 13 की प्रोसेसर डिटेल्स (लीक) की मानें तो ये फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। वनप्लस के इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC मिल सकता है। वनप्लस 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.82-इंच 2K 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसे स्नैपड्रैगन 8 एलीट भी कहा जाता है। ये फोन 24 जीबी रैम और 1 टीबी तक इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो, ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ भी आ सकता है। ये फोन 50-मेगापिक्सल सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर और 3x ऑप्टिकल के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर के है।