OnePlus Nord Buds 3 Pro लॉन्च, जानें Review और कीमत
OnePlus Nord Buds 3 Pro Price: Oneplus अपने लेटेस्ट Earbuds को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट इयरबडस OnePlus Nord Buds 3 Pro को लॉन्च किया है।;
OnePlus Nord Buds 3 Pro Price: Oneplus अपने लेटेस्ट Earbuds को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट इयरबडस OnePlus Nord Buds 3 Pro को लॉन्च किया है। इस इयरबड्स में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। वनप्लस का ये ईयरबड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर के अलावा गूगल फास्ट पेयर, डुअल कनेक्शन, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Nord Buds 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:
OnePlus Nord Buds 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Nord Buds 3 Pro Features, Review And Price):
OnePlus Nord Buds 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Nord Buds 3 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये Earbuds कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। वनप्लस का ये ईयरबड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ आता है। इस Earbuds में यूजर्स को गूगल फास्ट पेयर, डुअल कनेक्शन के साथ ब्लूटूथ 5.4 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा ईयरबड्स IP54 रेटेड को सपोर्ट करता है। जिससे पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होता है। ये Earbuds 49db एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इस ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है। इस Earbuds का चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 44 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।
OnePlus Buds 3 Pro को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ है। ये इयरबड्स 49dB Noise Cancellation को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस Earbuds में 12.4mm का ड्राइवर दिया गया है। ये TWS कई अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। इस Earbuds में Equaliser का सपोर्ट मिलता है। इस Earbuds में Wear Dtection, Fast Pair, Dolby Atmos और Zen Mode Air जैसे फीचर्स मिलते हैं। OnePlus Buds 3 Pro इयरबड्स डुअल डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करता है। इस Earbuds में कैमरा शटर कंट्रोल, हेडफोन रिकॉर्डिंग और Spatial Audio मिलता है।
OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत (OnePlus Nord Buds 3 Pro Price):
OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत (OnePlus Nord Buds 3 Pro Price in India) की बात करें तो इस Earbuds की कीमत 3,299 रुपए है। इस Earbuds को 20 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस Earbuds पर 300 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर दे रही है।