Oppo F25 Smartphone: कई खास फीचर्स से लैस है ओप्पो F25 स्मार्टफोन, भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद
Oppo F25 Smartphone: ओप्पो F25 में शामिल डिसप्ले की खूबियों की बात करें तो ये हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट उपलब्ध होगा
Oppo F25 Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति रखती है। किफायती कीमतों पर अत्याधुनिक फीचर्स से लैस ओप्पो फोन भारतीय ग्राहकों के बीच खासा पसंद किए जाते हैं।ये कंपनी जल्द ही यहां अपने ओप्पो F25 स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। ओप्पो F25 के भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। ओप्पो जा अगामी हैंडसेट रेनो 11F का रीबैज वेरिएंट होने के कयास लगाए जा रहें हैं। ओप्पो ने इस फोन को थाईलैंड में शोकेस किया है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स के साथ ही इस स्मार्टफोन के लांच को लेकर भी जानकारियों का खुलासा हो चुका है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
ओप्पो F25 डिस्प्ले
ओप्पो F25 में शामिल डिसप्ले की खूबियों की बात करें तो ये हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट उपलब्ध होगा, जिसे , 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
इस फोन में शामिल खास फीचर्स के तहत वर्चुअल रैम फीचर के साथ इंटरनल स्टोरेज के इस्तेमाल से इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकेगा। 5FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद जा रही है। फोन के रियर पैनल में 64MP का मुख्य कैमरा और मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP का एक कैमरा मिल सकता है। IP65 रेटेड चेसिस के साथ फ्रंट पैनल पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
ओप्पो F25 बैटरी फीचर
ओप्पो F25 में मौजूद बैटरी फीचर की बात करें तो लॉन्ग बैट्री बैकअप और 67W फास्ट चार्जिंग खूबी के साथ ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। बॉक्स के बाहर डिवाइस के एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14 पर बूट कर सकता है।
डिवाइस के रियर पैनल में 64MP का मुख्य कैमरा और मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP का एक कैमरा मिल सकता है। फ्रंट पैनल पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें IP65 रेटेड चेसिस मिलने की भी संभावना है।