OPPO F29 5G Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा OPPO का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी, जानें डिटेल्स

OPPO F29 5G Launch Date: OPPO F29 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है, इसमें आपको जबरदस्त मॉडल देखने को मिलेंगे।;

Update:2025-03-15 14:50 IST

OPPO F29 5G Launch Date(photo-social media)

OPPO F29 5G Launch Date: OPPO F29 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है, इसमें आपको जबरदस्त मॉडल देखने को मिलेंगे। OPPO F27 सीरीज के बाद आने वाले इस लाइनअप में OPPO F29 और OPPO F29 Pro शामिल होंगे। इसकी लॉन्च डेट के साथ फ़ोन की डिज़ाइन और कलर ऑप्शन भी सामने आए है। चलिए इसके फीचर्स और प्राइस पर नजर डालते हैं।

जाने ओप्पो F29 सीरीज भारत में लॉन्च की तारीख

ओप्पो F29 और F29 प्रो भारत में 20 मार्च को लॉन्च होंगे। फोन ओप्पो वेबसाइट और Amazon, Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा।

ओप्पो F29 सीरीज़ का डिज़ाइन और कलर ऑप्शन

आधिकारिक वेबसाइट पर माइक्रोसाइट में ओप्पो F29 और F29 प्रो के रेंडर हैं। ओप्पो F29 में पीछे की तरफ एक स्क्वरकल मॉड्यूल है और इसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। ओप्पो F29 प्रो में एक गोलाकार मॉड्यूल है और इसमें भी दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर हैं सेल्फी स्नैपर है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले हैं। USB टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे स्लॉट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन नीचे की तरफ हैं। ऊपर की तरफ एक और माइक्रोफोन है। फोन में 360-डिग्री आर्मर बॉडी है। ओप्पो F29 प्रो मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। ओप्पो F29 सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू रंगों में आता है। फोन में Sponge Bionic Cushioning, Raised Corner Design Cover, Lens Protection Ring और Aerospace-grade एल्युमीनियम एलॉय इंटरनल फ्रेम दिया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है।

OPPO F29 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

मेमोरी: Oppo F29 Pro 5G की भारत में कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है. यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो OPPO F29 में 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी है। Oppo F29 5G सीरीज अंडरवॉटर फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करेगी।

IP रेटिंग: दोनों मॉडल को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग मिली है।

Tags:    

Similar News