Vivo V50 Lite 4G Launch: वीवो यूजर्स के लिए खुशखबरी, सामने आई अपकमिंग फ़ोन की कीमत और फीचर्स

Vivo V50 Lite 4G Price and Specifications: वीवो वी50 लॉन्च के बाद, कंपनी थोड़े किफ़ायती 'लाइट' वर्ज़न को पेश करने की तैयारी कर रही है।;

Update:2025-03-15 12:05 IST

Vivo V50 Lite 4G Launch(photo-social media)

Vivo V50 Lite 4G Launch: वीवो वी50 लॉन्च के बाद, कंपनी थोड़े किफ़ायती 'लाइट' वर्ज़न को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फ़ोन का नाम वीवो वी50 लाइट है, पिछले वर्ज़न की तरह ही इस फ़ोन के 4G और 5G दोनों वेरिएंट हो सकते हैं। इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे, चलिए इसकी कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें वीवो वी50 लाइट 4G की डिज़ाइन

वीवो वी50 लाइट 4G के एक्सक्लूसिव रेंडर में सेल्फी स्नैपर के लिए बीच में पंच-होल कटआउट, स्क्रीन के चारों ओर बेज़ेल हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर मौजूद हैं। कैमरे के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कमाल की शेप दी हुई हैं, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन दिए गए है। इसमें आपको लैवेंडर शेड देखने को मिलेगा। हाल ही में Google Play कंसोल लिस्टिंग में एक गोल्ड कलर ऑप्शन दिखाया गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो वीवो वी50 लाइट 4जी में 2392 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। यह वीवो वी40 लाइट 4जी की 6.67-इंच स्क्रीन से थोड़ा अपग्रेड है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए हैंडसेट में पिछले मॉडल की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट होने की उम्मीद है।

मेमोरी: कहा जा रहा है कि फोन कम से कम 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट हो सकता है।

कैमरा: इसका कैमरा बेहद जबरदस्त होगा, वीवो वी50 लाइट 4जी में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ 32MP का लेंस हो सकता है। कैमरा सेटअप वीवो वी40 लाइट जैसा ही है।

बैटरी: बैटरी के लिए फोन में 90W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी हो सकती है। यह पिछले मॉडल के 5,000mAh सेल और 80W फास्ट चार्जिंग से बेहतर है। 

Tags:    

Similar News