OPPO Find X8: धांसू फीचर्स के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये फोन
OPPO Find X8 Price: oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च करेगी।
OPPO Find X8 Price: oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च करेगी। ये दोनों ही फोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आएंगे । तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
OPPO Find X8 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OPPO Find X8 Features, Specifications, Price And Launch Date):
OPPO Find X8 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OPPO Find X8 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े और बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकता है। Oppo द्वारा OPPO Find X8 को चीन में लॉन्च किया गया है। OPPO Find X8 की कीमत की बात करें तो चाइना में Find X8 की कीमत करीब 49,500 रुपए से शुरू होकर 64,900 रुपए तक है। OPPO Find X8 Pro की कीमत 62,500 रुपए से शुरू होकर करीब 76,900 रुपए तक है। OPPO Find X8 के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी इस फोन को भारत में 21 नवंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
Oppo Find X8 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Find X8 स्मार्टफोन में 6.59-इंच की टियामा OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट दी जा सकती है। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर तकनीक फीचर से लैस है। ये फोन एंड्राइड 15 आधारित कलरओएस 15 पर रन कर सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP LYT-700 मेन सेंसर + 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 50MP LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Selfie Sony MX615 सेंसर भी मिल सकता है।
बैटरी की बात करें तो Oppo Find X8 स्मार्टफोन में 5,630mAh बैटरी के साथ साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के अलावा 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। Oppo Find X8 Pro स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओपो फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन 6.78-इंच की BOE माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल सकती है, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकती है।
ये फोन एंड्राइड 15 आधारित कलरओएस 15 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में HyperTone क्वॉड रियर कैमरा के साथ साथ 50MP LYT-808 मेन सेंसर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP LYT-600 पेरिस्कोप और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP Selfie Sony MX615 सेंसर मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो Oppo Find X8 Pro को 5,910mAh बैटरी के अलावा 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है।