OPPO K11 Launch: 100W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OPPO K11 स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

OPPO K11 Launch: ओप्पो कंपनी हमेशा यूजर्स को खुश करने के लिए अपने जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। साथ ही उनकी कीमत का भी खास ध्यान रखती है।;

Update:2023-07-26 10:21 IST
OPPO K11 Launch(Photo-social media)

OPPO K11 Launch: ओप्पो कंपनी हमेशा यूजर्स को खुश करने के लिए अपने जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। साथ ही उनकी कीमत का भी खास ध्यान रखती है। अब हाल ही में ओप्पो ने ओप्पो K11 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे 12GB रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस है। ये नया फ़ोन एक रीब्रांडेड वनप्लस नोर्ड सीई 3 जैसा दिखता है। जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए नए लॉन्च किए गए ओप्पो फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन पर एक नज़र डालते हैं।

यहां जाने OPPO K11 की कीमत और कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि नए OPPO K11 को तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया गया है। इन सभी कीमत
CNY 1,899 (लगभग 21,750 रुपये), CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) और CNY 2,499 (लगभग 28,600 रुपये) है। स्मार्टफोन को आपके लिए दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें एक कलर ग्लेशियर ब्लू और दूसरा मून शैडो ग्रे में आता है। यह स्मार्टफोन कुछ ही दिनों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। ओप्पो फोन भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 3 के रूप में मिल सकता है। इस फ़ोन की कीमत जानकर तो आपके दिल को तसली मिल गई होगी। परन्तु इसके फीचर्स जानकर आपका दिल खुश होने वाला है।

Full View

जाने ओप्पो K11 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन अब चीन में 6.7 इंच फुल एचडी+ OLED स्क्रीन, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बहुत कुछ के साथ लॉन्च है। आगे के फीचर्स नीचे दिए गए है।

डिस्प्ले: इस जबरदस्त फ़ोन में आपको हाई 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा।

रियर कैमरा: कैमरे की बात कि जाए तो फ़ोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर + 2MP मैक्रो कैमरा है।

सेल्फी कैमरा: सेल्फी के शौकीन को बता दें कि इस फ़ोन में आपको फ्रंट में 16MP कैमरा मिलेगा।

स्टोरेज: इस फ़ोन में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB उपलब्ध है।

बैटरी: सबसे इम्पोर्टेन्ट फ़ोन की बैटरी होती है और इस फ़ोन में 100W सुपर फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में 5जी नेटवर्क उपलब्ध है, साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.2 है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।

कलर: फ़ोन इन दो कलर ग्लेशियर नीला और मून शैडो ग्रे में लॉन्च हुआ है।

Tags:    

Similar News