Oppo K12 Plus: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Oppo K12 Plus Price: ओप्पो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को Oppo K12 Plus चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
Oppo K12 Plus Price: ओप्पो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को Oppo K12 Plus चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें 6400mAhबैटरी बड़ी बैटरी, शानदार 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 12जीबी रैम, 50MP रियर कैमरा सेटअप मिलती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo K12 Plus के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Oppo K12 Plus के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo K12 Plus Features, Price And Review):
Oppo K12 Plus के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo K12 Plus Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Oppo K12 Plus के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो बेहतरीन है। ये फोन Snow Peak White और Black Basalt जैसे दो कलर्स में आता है।
Display: Oppo K12 Plus स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Processor: Oppo K12 Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। ये एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड फोन है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 8GB+256GB से लेकर 12GB+512GB मेमोरी मिलता है।
Camera: इस फोन मोबाइल में बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में मुख्य सेंसर 50MP Sony IMX882 का है। ये फोन 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
Battery: इस फोन में 6400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। ये फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी के साथ 5जी, 4G VoLTE सपोर्ट शामिल है।
Oppo K12 Plus की कीमत और उपलब्धता (Oppo K12 Plus Price And Availability):
Oppo K12 Plus की कीमत और उपलब्धता (Oppo K12 Plus Price And Availability) की बात करें तो ये फोन चीन में तीन मेमोरी वैरियंट में आता है। इस फोन के 8GB+256GB मॉडल की कीमत करीब 22,600 रुपए, मिड मॉडल 12GB+256GB 2099 की कीमत 24,900 रुपए है। वहीं, इस फोन के टॉप वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत 29,700 रुपए है।