OPPO Reno 13: लीक हुई डीटेल्स,तगड़े फीचर्स से लैस होगा फोन, जानें कीमत

OPPO Reno 13 Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Oppo जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-20 12:02 IST

Oppo Reno 13 (Credit: Social Media)

OPPO Reno 13 Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Oppo जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। OPPO Reno 13 को कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में उतारेगी। इस फोन के सभी फीचर्स जबरदस्त हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, OPPO Reno 13 सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन भारत में लॉन्च होना बाकी है। हालांकि, एक नए डार्क ब्लू या पर्पल कलर के साथ OPPO Reno 13 की डीटेल्स लीक हुई है। लीक हुई डीटेल्स में OPPO Reno 13 में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप और रिंग के साइज की टॉर्च नजर आया है। फोन के कॉर्नर पर एंटीना बैंड एक मैटल फ्रेम दिया गया है। Oppo Reno 13 का कैमरा बम्प और ग्लास बैक एक ही ग्लास से बना हुआ है। फोन में कैमरा सेटअप के चारों ओर एक यूनिक ग्लो भी नजर आया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Reno 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


OPPO Reno 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Oppo Reno 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):

Display: Oppo Reno 13 में 2760×1256 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.59-इंच 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

Processor: Oppo Reno 13 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और अपग्रेड किए गए GPU दिया जा सकता है।

Camera: Oppo Reno 13 में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा मिलता है।

Battery: Oppo Reno 13 में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,600 mAh की बैटरी मिल सकती है।

O/s: OPPO Reno 13 5G फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है।

Specs: Oppo Reno 13 में धूल और पानी से बचाव वाली IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है।

Price: OPPO Reno 13 सीरीज की कीमत करीब 31,400 रुपए से शुरू हो सकती है।

Launch Date: Oppo Reno 13 के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को जल्द ही। भारत में लॉन्च किया जा सकता है।  

Tags:    

Similar News