Poco M6 5G: बंपर छूट, 12000 के इस मोबाइल को खरीदें मात्र 900 रुपए में

Poco M6 5G Price: अगर आप Poco के फैन हैं और आप Poco का नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-11 13:00 IST

Poco M6 5G (Credit: Social Media)

Poco M6 5G Price: अगर आप Poco के फैन हैं और आप Poco का नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहद कम दाम में बेहतरीन और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Poco M6 5G को खरीदने का मौका दे रही है। Poco M6 5G फोन को 1000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। Poco M6 5G के फीचर्स भी जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Poco M6 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ Poco M6 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Poco M6 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Poco M6 5G Discount Offer):

Poco M6 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Poco M6 5G के 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इस फोन पर कंपनी 29% डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके बाद Poco M6 5G की कीमत 8,499 रुपए हो गई है। वहीं Poco M6 5G के एक्सचेंज ऑफर पर और भी ज्यादा छूट मिल रहा है। जिसके बाद एक्सचेंज ऑफर में Poco M6 5G फोन को 1000 से भी कम यानी 901 रुपए के खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में Poco M6 5G की कीमत 901 रुपए है। हालांकि, ये फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है। Poco M6 5G फोन पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। 


Poco M6 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Poco M6 5G Features, Specifications, Price And Review):

  1. Price: POCO M6 5G का 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 11,999 रुपए है। 
  2. Display: Poco M6 5G फोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ Corning Gorilla Glass 3 की सेफ्टी के साथ आता है। 
  3. Processor: POCO M6 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। 
  4. Battery: POCO M6 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
  5. OS: POCO M6 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 14 पर फोन चलता है।
  6. Camera: POCO M6 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा के साथ इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फीचर्स मिल जाता है।  
Tags:    

Similar News