Realme 13 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?

Realme 13 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: भारत में Realme और Redmi के फोन को काफी पसंद किया जाता है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-31 10:15 IST

Realme 13 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro 

Realme 13 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: भारत में Realme और Redmi के फोन को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों ही कंपनियों के प्रोडक्ट्स काफी तगड़े और बेहतरीन होते हैं। हाल ही में Realme ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme 13 5G को मार्केट में उतारा है। जिसकी तुलना Xiaomi Redmi Note 13 Pro से की जा रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 13 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro में से फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price):

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Realme 13 5G में 6.72 इंच के साथ फुलएचडी+ स्क्रीन मिलती है, जो 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। ये डिवाइस 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर चलता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Realme 13 5G में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Hi-Res Audio जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स उपल्ब्ध हैं। ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी बैकअप और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए तय की गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है। ये फोन डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर में उपल्ब्ध है। इस डिवाइस को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 


Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price): 

Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। Xiaomi Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200-Ultra फीचर यूजर्स के लिए दिया गया है। ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 24,999 रुपए और इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 28,999 रुपए रखी गई है। 

Tags:    

Similar News