Realme Buds Air 6: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च ये Earbuds, जानें Review

Realme Buds Air 6 Review: Realme ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इयरबड्स Realme Buds Air 6 को लॉन्च किया है। इस Earbuds में एएनसी टेक्नोलॉजी दी गई है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-05 08:12 GMT

Realme Buds Air 6

Realme Buds Air 6 Review: Realme ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इयरबड्स Realme Buds Air 6 को लॉन्च किया है। इस Earbuds में एएनसी टेक्नोलॉजी दी गई है। इस Earbuds में IP55 रेटिंग मिली मिलती है। इस Earbuds के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme Buds Air 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


Realme Buds Air 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme Buds Air 6 Features, Review And Price):

Realme Buds Air 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme Buds Air 6 Features, Review And Price) की बात करें तो इस Earbuds में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Realme के इस एयरबड्स केस का डिजाइन काफी अच्छा है। ये Earbuds फॉरेस्ट ग्रीन वेरिएंट रिव्यू के लिए आता है। जो पिछले वर्जन से डिजाइन के मामले में काफी बेहतर होने वाला है। कंपनी ने इस Earbuds में TWS को पिल-शेप्ड चार्जिंग केस के साथ उतारा है। इस बड्स का केस प्लास्टिक से बना है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए कंपनी ने इस Earbuds में IP55 रेटिंग दी है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि, Realme के बड्स एयर 7 में एक बेहतर बाहरी केस देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme Buds Air 6 ब्लूटूथ 5.3 और Google Fast पेयर मिलता है। इस Earbuds से कॉलिंग के दौरान वॉइस अच्छी आती है। 

साउंड क्वालिटी की बात करें तो इस बड्स में 12.4 mm डीप बास सिंगल ड्राइवर मिलता है। इस Earbuds में हाई-रेज साउंड के लिए LHDC 5.0 मिलता है। ये Earbuds AAC और SBC कोडेक्स के साथ आता है। बैटरी और चार्जिंग के लिए बड्स एयर 6 की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। ऐसे में रियलमी के ये बड्स कीमत के लिहाज से भी बेस्ट है। इस Earbuds में एएनसी के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। Realme Buds Air 6 की कीमत (Realme Buds Air 6 Price) की बात करें तो इस Earbuds की कीमत 3000 रुपए के करीब है। 


Tags:    

Similar News