Realme C11 2021: इससे सस्ता नहीं मिलेगा Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप भी स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो जरा इस शानदार स्मार्टफोन पर एक नज़र डालिए । इस फोन की कीमत जान खुद को आप रोक नहीं पाएंगे खरीदने से ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-07-11 15:42 IST

मार्किट में लांच हुआ Realme C11 2021 (फोटो : सोशल मीडिया )

Realme C11 2021: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने C-सीरीज़ रियलमी C11 2021 लांच किया है । अगर आप भी स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो ज़रा इस शानदार स्मार्टफोन पर एक नज़र डालिए । इस फोन की कीमत जान खुद को आप रोक नहीं पाएंगे खरीदने से । Realme ने इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 6,990 रुपये रखी है । आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में ।

C11 2021 एक वेरिएंट 2जीबी+32जीबी स्टोरेज के साथ आता है । ये फोन इतना सस्ता है लेकिन फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो इसे पॉवरफुल बनाती है । इस फोन को आप दो कलर में खरीद सकते हैं कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में ।

फोन का रेजोलूशन 

Realme C11 2021 फोन में आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है । इसका रेजोलूशन 720x1600 पिक्सल का है । Realme C11 2021 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है । बता दें, Realme UI 2.0 पर काम करता है। दो GB रैम, 32 GB की स्टोरेज मिलेगी । इसे मेमोरी कार्ड की मदद से और बढ़ाया जा सकता है ।

कैमरा क्वालिटी

किसी स्मार्टफोन की पहचान अब उसमें लगे कैमरे से होती है । जब से हमने वर्क फ्रॉम होम, या बच्चों की क्लास शुरू किया है । हमारी सारी मीटिंग , फोटो लेना फोन से ही किया जा रहा है । जिसके लिए आपको एक अच्छे फोन और कैमरे की जरूरत होती है । Realme C11 2021 में कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है । 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है ।

देर तक चलेगी बैटरी

फोन की बैटरी 5000mAh है । इसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी 48 घंटे के स्टैंडबाय के साथ आता है । साथ ही Realme C11 2021 10W चार्जिंग सपोर्ट देता है । इस फोन में GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई की कनेक्टिविटी दी जा रही है ।

Tags:    

Similar News