इस दिन लॉन्च होगा Redmi K80, जानें कैसा होगा फीचर्स और कीमत भी
Redmi K80: इस साल कई स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में अब रेडमी के80 सीरीज का भी नाम जुड़ गया है।
Redmi K80: अगर आप रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K80 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल इस साल कई स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में अब रेडमी के80 सीरीज का भी नाम जुड़ गया है।
बता दें कि, ये कंपनी के प्रीमियम डिवाइस Redmi K70 का सक्सेसर हो सकता है। इस फोन को लेकर कई बड़ी अपडेट भी सामने आ चुकी है। साथ ही इस फोन के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा हो चुका है। हालांकि, अक्टूबर में पहला Snapdragon 8 Gen 4 फोन “Xiaomi 15” सीरीज लॉन्च हो सकता है। दोनों ही डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन लीक के मुताबिक, रेडमी K80 का वनीला मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi K80 के लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में:
Redmi K80 Series के लॉन्च डेट और फीचर्स (Redmi K80 Series Features And Launch Date):
Redmi K80 के लॉन्च डेट और फीचर्स की बात करें तो Redmi K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप यूजर्स को मिल सकता है। वहीं इसके वेनिला मॉडल को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, Redmi K80 और K80 Pro दोनों में Redmi K70 और K70 Pro की तरह 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी हो सकता है। इस फोन में मेटल का फ्रेम होगा और रियर पैनल ग्लास भी हो सकता है।
बैटरी की बात करें तो Weibo पोस्ट में बताया गया है कि, Redmi K80 स्मार्टफोन्स में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। दरअसल इस सीरीज में Redmi K80 और Redmi K80 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। वहीं कुछ अपग्रेड्स इस नई सीरीज में देखने को मिलेंगे। बता दें कि, Redmi K70 और Redmi K70 Pro में 5,000mAh बैटरी आती है। वहीं Redmi K70 में 6.67 इंच 2K OLED डिस्प्ले मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, Redmi K70 सीरीज में एक मॉडल Redmi K70 E नाम से भी लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी Redmi K80 सीरीज में E नाम से शायद कोई मॉडल पेश नहीं करने वाली है। जहां Redmi K70 और K70 Pro में 6.67 इंच 2K डिस्प्ले है तो इस अपकमिंग फोन में TCL C8 OLED पैनल हो सकता है। Redmi K70 सीरीज 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Redmi K80 में Redmi K70 जैसा कुछ फीचर्स शामिल किया जा सकता है।
जहां Redmi K70 सीरीज के फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। वैसे ही Redmi K80 भी फीचर्स हो सकते हैं। बता दें कि, Redmi K70 सीरीज के फोन में कैमरा के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है।
Redmi K80 सीरीज की कीमत (Redmi K80 Series Price):
दरअसल Redmi K80 सीरीज की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही इस सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है।