Redmi Note 13 Pro 5G Price: रेडमी के इस फोन की अचानक बढ़ी डिमांड, जानें कैसा है इसका फीचर्स और Review

Redmi Note 13 Pro 5G Review: Redmi Note 13 Pro 5G फोन अपने कई दमदार फिचर्स के कारण मार्केट में छाया हुआ है। इस फोन की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। इसमें कई सारे दमदार फीचर्स हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-08 17:04 IST

Redmi Note 13 Pro 5G Review: अगर आप रेडमी का फोन खरीदने की सोच रहे तो आपको पहले इसका रिव्यू जानना चाहिए। दरअसल कंपनी ने हाल ही में Redmi Note 13 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल्स (Redmi Note 13, Note 13 Pro and Note 13 Pro+) को लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप Redmi Note 13 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस फोन का रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Redmi Note 13 Pro 5G का रिव्यू: 

Redmi Note 13 Pro 5G का रिव्यू (Redmi Note 13 Pro Review) 

Redmi Note 13 Pro 5G के रिव्यू की बात करें तो यह फोन अपने कई दमदार फिचर्स के कारण मार्केट में छाया हुआ है। इस फोन की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। इस फोन का डिजाइन काफी शानदार है। खासकर पर्पल कलर वेरिएंट की डिमांड काफी हाई है। आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स सभी काफी तगड़े हैं। 

Redmi Note 13 Pro 5G का डिस्प्ले

Redmi Note 13 Pro 5G के डिसप्ले (Redmi Note 13 Pro 5G Display) की बात करें तो इस फोन में एक शानदार 6.67 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है (1.5K OLED, 2712 x 1220p), जो फोन के सामने वाले हिस्से की ओर है। इसमें Dolby Vision और HDR10+ भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बाकि अन्य फीचर्स में इंफ्रारेड सेंसर, डुअल सिम स्लॉट्स और 3.5mm का ऑडियो जैक मिल जाएगा।

फोन में एक ब्राइट स्क्रीन है जो कॉर्नर पर मेटल की पट्टी से घिरी हुई है। फोन में ऊपर की ओर, कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। साथ ही कंपनी ने अच्छी क्वालिटी की ट्रांसपेरेंट प्रोटेक्टिव शीट दी है। ये फोन IP54 रेटेड है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा बारिश के मौसम में होगा क्योंकि IP54 रेटेड के कारण इसपर पानी छिड़कने से या हल्की बारिश में भी ये फोन ख़राब नहीं होगा। 

Redmi Note 13 Pro 5G का डिजाइन 

Redmi Note 13 Pro 5G की डिजाइन (Redmi Note 13 Pro 5G Design) की बात करें तो इस फोन में पीछे की ओर का कलर मॉड्यूल ट्रिपल कलरवे में आता है। फोन प्रीमियम ग्लास का बना हुआ है। वहीं नीचे बायीं ओर सिर्फ Redmi का लोगो लगा हुआ है। इसके अलावा ऊपर बायीं ओर फोन में एक कैमरा है, तीन अलग-अलग रंगों के साथ चौकोर बक्से में बना हुआ है। बता दें कोरल ब्लू के अलावा, रेडमी इस फोन को दो और रंगों में उतारा है, आर्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक।

Redmi Note 13 Pro 5G का परफॉर्मेंस

Redmi Note 13 Pro 5G के परफॉर्मेंस (Redmi Note 13 Pro 5G Performance) की बात करें तो इस फोन में एक तेज प्रोसेसर है (4nm स्नैपड्रैगन 7 Gen 2)। जो ग्राफिक्स के लिए बहुत अच्छा है। इसमें Adreno 710 GPU भी मिलता है। 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ ये फोन शानदार है। इसके अलावा फोन Android 13 के साथ आने वाला MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। साथ ही काफी सारे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। 


Redmi Note 13 Pro 5G का बैटरी

Redmi Note 13 Pro 5G फोन की बैटरी (Redmi Note 13 Pro 5G Battery) की बात करें तो इसमें में 5,100mAh की बड़ी बैटरी है और 67W का तेज चार्जर मिलता है। सामान्य इस्तेमाल में, ये फोन दो दिन तक आराम से काम कर सकता है। हालांकि, ज्यादा वीडियो देखने या गेम खेलने के बाद भी ये फोन एक पूरा दिन चल सकता है। इस फोन की खासियत ये है कि, ये सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर ही बैटरी 0% से 50% हो जाती है। वहीं ये फोन पूरा चार्ज होने में भी 40 मिनट से कम का समय लेता है। 

Redmi Note 13 Pro 5G का कैमरा

Redmi Note 13 Pro 5G के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं 8MP का वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा, फोन के मेन कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) भी है, जो तस्वीरों को धुंधला होने से बचाता है। साथ ही इसमें LED फ्लैश भी है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ले सकता है। धूप में, ये कैमरा काफी शानदार है। फोन के सामने की ओर 16MP का कैमरा है, जो सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए बहुत अच्छा है। बता दें इसमें AI ब्यूटीफाई मोड भी है, जो आपकी तस्वीर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। इतना ही नहीं इस मोड से आप अपनी स्किन टोन, रंगत, आंखों और चिन का आकार तक बदल सकते हैं। 

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत (Redmi Note 13 Pro 5G Price) की बात करें तो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज 27,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये हैं। 

Tags:    

Similar News