Jio AI Cloud Storage: रिलायंस जियो के मालिक दे रहे हैं यूजर्स को ये फ्री सर्विस, अभी उठाएं मौके का लाभ
Jio AI Cloud Storage: Reliance Jio ने अपने यूजर्स को खुश कर दिया है, जियो यूजर्स को Jio AI Cloud Storage सर्विस देनी शुरू कर दी है।;
Jio AI Cloud Storage(photo-social media)
Jio AI Cloud Storage: Reliance Jio ने अपने यूजर्स को खुश कर दिया है, जियो यूजर्स को Jio AI Cloud Storage सर्विस देनी शुरू कर दी है। ये ऑफर लोगों को जियो के पोस्टपेड प्लान्स और जियो पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलेगा। इस ऑफर को सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। परन्तु कुछ लोगो के मन में अभी भी यह सवाल है कि क्या फ्री जियो क्लाउड सर्विस का फायदा हर किसी को मिलेगा? कंपनी केवल 299 रुपए या फिर इससे ऊपर का प्रीपेड प्लान खरीदने वाले यूजर्स को ही ये बेनिफिट देगी। अगर पोस्टपेड रिचार्ज की बात करें तो इसमें 349 रुपए, 449 रुपए, 649 रुपए, 749 रुपए और 1549 रुपए वाले प्लान को खरीदेंगे।
Jio Ai Cloud Storage Limit
अगर आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा है कि हर यूजर को कितने जीबी की लिमिट दी जाएगी? कंपनी की दी हुई डिटेल के अनुसार, पनी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 50 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज देगी।
Jio Cloud Storage क्या है?
ये सर्विस क्लाउड बेस्ड सर्विस है, जिसके तहत रिलायंस जियो के करोड़ों फोन का स्पेस बचाने के लिए डिजिटली फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को जियो के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं। इस सर्विस का फायदा यह है कि अगर आपका फ़ोन गुम हो जाता है तो आप क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड की गई फाइल्स को आसानी से क्लेम कर सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज का फायदा
ज्यादातर कंपनियां क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स से पैसे लेती है, परन्तु जियो यूजर्स कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो फ्री में यूजर्स को ये बेनिफिट दे रही हैं। इसमें आपको अपनी जरुरी फोटो वीडियो और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप फोन से इन चीजों को रिमूव कर फोन के स्टोरेज को भरने से बचा सकते हैं। अगर दूसरे फायदे की बात करें तो इसमें आपके पास फ़ोन नहीं होने पर भी आप क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस कर सकते हैं।