Samsung Discount Holi Offers: सैमसंग अपने प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट, 25 हजार तक के कैशबैक का भी ऑफर्स

Samsung Discount Holi Offers: होली पर सैमसंग अपने यूजर्स को अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट,आदि खरीद सकते हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-16 14:16 IST

Samsung Discount Holi Offers: अगर आप होली पर बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे और सैमसंग का प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे तो आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट,आदि खरीद सकते हैं। तो आईए जानते हैं सैमसंग अपने कौन कौन से प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है:

Samsung के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बड़ा Offers

दरअसल Holi के मौके पर सैमसंग अपने ग्राहकों को बड़ा ऑफर्स दे रहा है। बता दें Holi सेल के दौरान गैलेक्सी एस सीरीज, गैलेक्सी ए सीरीज के चुनिंदा मॉडल और गैलेक्सी जेड सीरीज के मॉडल 60 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध होंगे। Samsung ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी और अन्य डिजिटल डिवाइसेज पर बंपर ऑफर और कैशबैक दे रहा है और होली सेल की शुरुआत की है। बता दें कि ये ऑफर Samsung.com, Samsung शॉप ऐप और Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। वहीं यूजर्स को बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 22.5% तक कैशबैक यानी करीब 25000 रुपये तक मिलेगा।


इन ऑफर्स और डिस्काउंट के तहत Galaxy S सीरीज, गैलेक्सी ए सीरीज के चुनिंदा मॉडल और गैलेक्सी जेड सीरीज के मॉडल 60 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध होंगे। ये सेल 15 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी। वहीं ग्राहकों को गैलेक्सी लैपटॉप जैसे Galaxy Book4 360, Galaxy Book4 Pro, Galaxy Book4 Pro 360, Galaxy Book Go, Galaxy Book3 Ultra और Galaxy Book3 की खरीद पर 45 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज के चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले यूजर्स को 55 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली गई।

इसके अलावा Samsung टीवी के प्रीमियम और लाइफस्टाइल मॉडल खरीदने वाले यूजर्स 15,250 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज लाभ के साथ 48 प्रतिशत तक छूट का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। साथ ही Neo QLED के चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले यूजर्स को 50" सेरिफ टेलीविजन का एक स्पेशल गिफ्ट भी मिलने वाला। इस सेल के दौरान सैमसंग के रेफ्रिजरेटर और AC पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं। ग्राहक इन सेल का फायदा उठाकर कम कीमत में ही सैमसंग का प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

Tags:    

Similar News