Samsung Galaxy A26: फीचर्स, लुक और डिजाइन लीक, जानें कीमत

Samsung Galaxy A26 Price:Samsung ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।Samsung ने दिसंबर में Samsung Galaxy A25 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-17 09:55 IST

Samsung Galaxy A26 Price, Samsung Galaxy A26 Features, Samsung Galaxy A26 Price in India, Tech News, Technology, Samsung Galaxy A26 Review, Samsung Galaxy A26 Launch Date

Samsung Galaxy A26 Price: Samsung ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल Samsung ने पिछले साल दिसंबर महीने में Samsung Galaxy A25 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था जिसकी 8GB RAM की कीमत 26,999 रुपए थी। ये भी 8GB RAM, 50MP Camera और 5,000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ था।

वहीं अब कंपनी इस मोबाइल का नया व अपग्रेडेड वर्ज़न Galaxy A26 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन के लीक होने से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A26 के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy A26 के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy A26 Features, Specifications, Price And Launch Date):

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy A26 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो वर्टिकल शेप में स्थित है। एलईडी फ्लैश इस फोन के कैमरा सेटअप के बाहरी ओर है। इस फोन के बैक पैनल पर नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग भी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी मोबाइल की रियर साइड पर ग्लास लेयर भी चढ़ा सकती है।


Samsung Galaxy A26 5जी फोन के दाएं फ्रेम पर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इस फोन के कैमरा के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। इस फोन के लोवर फ्रेम पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसकी एक साईड पर स्पीकर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A26 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी। इस फोन में 6GB RAM दिए जाने का भी खुलासा गीकबेंच पर किया गया था। Samsung Galaxy A26 फोन में 6.64-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन के लॉन्च डेट और कीमत की बात करें तो ये फोन दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस फोन के कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  

Tags:    

Similar News