Samsung Galaxy A54 and A34 Specifications: भारत में जल्द लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी के दो दमदार फोन, स्पेसिफिकेशन लीक

Samsung Galaxy A54 and A34 Specifications Leak: यह नया लीक, हमें आगामी गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देता है।

Written By :  Anjali Soni
Update:2023-02-23 06:48 IST

Samsung Galaxy A54 Specifications(photo-social media)

Samsung Galaxy A54 and A34 Specifications Leak: सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में ग्लोबल बाजारों में अपनी शीर्ष श्रेणी की S23 फ्लैगशिप सीरीज़ लॉन्च की थी, और कंपनी वर्तमान में दो नए A सीरीज़ स्मार्टफोन जारी करने की योजना बना रही है। यह नया लीक, हमें आगामी गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देता है।

Samsung Galaxy A54 Specifications

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में 2340 x 1080p रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का sAMOLED फुल एचडी डिस्प्ले होगा। यहां इस्तेमाल किया जा रहा पैनल 60Hz और 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट को बदलने में सक्षम होगा। फोन सैमसंग के अपने Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित होने की अफवाह है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी A54 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और f/1.18 अपर्चर के साथ-साथ OIS सपोर्ट होगा। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा, साथ ही प्राइमरी सेंसर के साथ मिलकर काम करने वाला 5MP का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Full View

Samsung Galaxy A34 Specifications

दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A34 5G में 2340 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की ताज़ा दर के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी sAMOLED पैनल होने की अफवाह है। इसके मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। गैलेक्सी ए34 का डाइमेंशन 161 x 78 x 8mm और वज़न 199 ग्राम होगा। प्रकाशिकी के मोर्चे पर, गैलेक्सी A34 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें f / 1.8 अपर्चर वाला 48MP प्राइमरी सेंसर, f / 2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f के साथ 5MPl मैक्रो / बोका लेंस होगा। /2.4 एपर्चर। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए, फोन 13MP के फ्रंट कैमरे पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी A34 5G को 5,000mAh की बड़ी बैटरी से पावर मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह फोन Android 13 पर आधारित नवीनतम OneUI 5.0 सॉफ्टवेयर के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा और इसे अपने पुराने भाई-बहन की तरह ही IP67 रेटिंग मिलेगी। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की तुलना गैलेक्सी ए54 से की जा सकती है, जिसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम सपोर्ट, एनएफसी, ओटीजी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News