Samsung Galaxy F15 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: कौन सा है बेहतर

Samsung Galaxy F15 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: मार्केट में Samsung Galaxy F15 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च हो चुकी है और इसका डिमांड भी काफी ज्यादा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-23 17:06 IST

Samsung Galaxy F15 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: अगर आप कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। मार्केट में मोबाइल कंपनियां तगड़े फीचर्स के साथ मोबाइल लॉन्च करती रहती हैं। Samsung Galaxy F15 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी इनमें से ही है। 

ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy F15 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy F15 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy F15 5G Review, Features And Price):

Samsung Galaxy F15 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो हाल ही में सैमसंग ने Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन का 8GB RAM वेरिएंट लेकर आया है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले भी है।  

Samsung Galaxy F15 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा ये हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। Samsung Galaxy F15 5G की कीमत की बात करें तो ये फोन अब तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके नए वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। तो वहीं फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट करीब 12,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये तक आता है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर बैंक से भी ऑफर मिल रहा है। दरअसल आप इस फोन पर 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा ये हैंडसेट ऐश ब्लैक, ग्रोवी वॉलेट और जैज ग्रीन में आता है। बता दें कि, आप Galaxy F15 5G को Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review, Features And Price):

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये फोन 6.72 इंच 120Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। बता दें कि, इस फोन में 550 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इतना ही नहीं ये फोन Oxygen OS बेस्ड एंड्रॉइड 13.1 पर काम करता है। वहीं ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67W SUPERVOOC को सपोर्ट करती है। 

वहीं अगर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इस फोन का पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल है। वहीं इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price) की बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 19,998 रुपये है। जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इस पर ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलता रहता है। 

Tags:    

Similar News