Samsung Galaxy F55 Price: धांसू फीचर्स से लैस होगा ये फोन, कीमत भी आई सामने
Samsung Galaxy F55 Price: सैमसंग का ये फोन कई सारे धांसू फीचर्स से लैस होगा। कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।;
Samsung Galaxy F55 Price: अगर आप सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
दरअसल सैमसंग गैलेक्सी F55 के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन की कीमतों को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। बता दें कि, कंपनी ने इसके लॉन्च की डेट की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब इसके कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है। इस फोन में यूजर्स को 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा भी इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy F55 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में:
सैमसंग गैलक्सी F55 के फीचर्स और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy F55 Features And Launch Date):
सैमसंग गैलक्सी F55 के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। Samsung Galaxy F55 Display की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिलने वाले हैं, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 1,000nits की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
Samsung Galaxy F55 Processor की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलने वाला है, जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy F55 Camera क्वालिटी काफी अच्छा है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy F55 Battery की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। ये फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन यूआई 6.0 पर काम कर सकता है।
Samsung Galaxy F55 Launch Date की बात करें तो कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग को इस फोन को 16 मई को ही भारत में लॉन्च करना था, मगर कुछ कारणों से ब्रांड ने Samsung Galaxy F55 को 27 मई तक के लिए टाल दिया। जिसके बाद ये फोन 27 मई के बाद लॉन्च होगी।
Samsung Galaxy F55 की कीमत (Samsung Galaxy F55 Price):
अगर Samsung Galaxy F55 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB+128GB के वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए हो सकती है। वहीं इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट की लगभग 32,999 रुपए हो सकती है। इसके अलावा ये सभी तीन मॉडलों पर बैंक कार्ड छूट मिलने वाली है। जिसके बाद इस फोन की कीमतें 2,000 रुपए तक कम हो जाएंगी। इस फोन पर कंपनी और भी कई डिस्काउंट और ऑफर देने वाली है।