Samsung Galaxy M14 4G Review: खरीदने से पहले जानें इसका Review और फीचर्स
Samsung Galaxy M14 4G Review: भारत में लॉन्च हो गया ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।;
Samsung Galaxy M14 4G Review: अगर आप सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। Samsung Galaxy M14 4G फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही ये फोन Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy M14 4G के फीचर्स और कीमत:
Samsung Galaxy M14 4G के फीचर्स
Samsung Galaxy M14 4G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। ये हैंडसेट 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्टोरेज की बात करें तो यूजर्स माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। Samsung Galaxy M14 4G फोन Android 13 के साथ आएगा।
इस फोन में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Samsung Galaxy M14 4G डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें डुअल सिम का सपोर्ट भी बड़ी आसानी से मिल जाएगा। ये फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है।
कंपनी का कहना है कि, इस हैंडसेट को दो प्रमुख OS का अपग्रेड मिलेगा। इसके अलावा कंपनी चार साल का सिक्योरिटी अपडेट भी ऑफर करेगी। Samsung Galaxy M14 4G में Quick Share और फाइंड माय मोबाइल का फीचर भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 6.7-inch का PLS LCD डिस्प्ले मिल रहा है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M14 4G की कीमत
Samsung Galaxy M14 4G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने आर्टिक ब्लू और सफायर ब्लू दो कलर में इस फोन को मार्केट में उतारा है। इस फोन का बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6GB RAM के साथ आएगा, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। Samsung Galaxy M14 4G फोन में कंपनी ने 128GB का स्टोरेज दिया है। Samsung Galaxy M14 4G को ऑनलाइन Amazon.in से खरीदा जा सकता है।