Samsung Galaxy M54 5G Review: का नया वेरिएंट लॉन्च, जान लें कैसा है फोन का Review

Samsung Galaxy M54 5G Review: के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। बता दें Samsung Galaxy M54 5G पिछले साल जुलाई 2023 में भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ था।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-14 15:22 IST

Samsung Galaxy M54 5G: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने Samsung Galaxy M54 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। दरअसल Samsung Galaxy M54 5G पिछले साल जुलाई 2023 में भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी इस फोन को 8GB+256GB के साथ मार्केट में उतारा है। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M54 5G के नए वेरिएंट के रिव्यू और फीचर्स के बारे में:

Samsung Galaxy M54 5G के रिव्यू और फीचर्स (Samsung Galaxy M54 5G Review And Features): 

Samsung Galaxy M54 5G के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है। इसे 8GB+ 256 GB में पेश किया जा रहा है। इस फोन में 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। 20Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी उपलब्ध है। 


Samsung Galaxy M54 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको सैमसंग Exynos 1280 चिपसेट मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं इस फोन में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा। जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को पहले ही दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत करीब 16,499 रुपये है और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। वहीं कंपनी ने इस फोन के लेटेस्ट वेरिएंट 8GB + 256GB को भारत 24,499 रुपये में लॉन्च किया है। जिसपर मिल थे ऑफर्स के तहत 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर मिल रहा। इससे ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है। बता दें आप इस फोन को अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Tags:    

Similar News