भारत में लॉन्च हुई Samsung स्मार्टफोन की सबसे जबरदस्त सीरीज Galaxy S22, बड़े ही कमाल के सारे फीचर्स

Samsung Smartphone: सैमसंग की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22 को भारत में लॉन्च किया है। अपनी फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी के Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-17 17:36 IST

सैमसंग गैलेक्सी s22 (फोटो-सोशल मीडिया)

Samsung Smartphone: सैंमसंग ने देश के लोगों को बड़ा उपहार दिया है। सैमसंग (Samsung) की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22 (Galaxy S22) को भारत में लॉन्च किया है। अपनी फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी के Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। भारत में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के 128GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 72,999 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इससे ज्यादा स्टोरेज 256GB के वैरिएंट के दाम 76,999 रुपये तय किए गए हैं।

भारत में अलग-अलग वैरियंट की लॉन्च पर Samsung Galaxy S22 Plus के बारे में चर्चा करें तो इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 84,999 रुपये है। साथ ही 256GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 88,999 रुपये है। इन चारों मॉडल्स में 8GB रैम दी गई है।

ये हैं कमाल के फीचर्स

साथ ही सैमसंग गैलेक्सी Samsung Galaxy S22 Plus Ultra के 256GB स्टोरेज वैरिएंट के बात करें तो इसके दाम 1,09,999 रुपये हैं। नए वैरियंट के S22 Plus Ultra के 512GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 1,18,999 रुपये रखे गए हैं। Samsung Galaxy S22 Plus Ultra के दोनों स्टोरेज वैरिएंट में 12GB रैम की सुविधा है।

सैमसंग गैलेक्सी Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ के स्पेसिफिकेशन्स यानी अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें फ्रंट से सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का कैमरा एक्स्ट्रा फीचर है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में नया प्रोसेसर स्नैपड्रैग्रन Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। सबसे ज्यादा लेटेस्ट अपडेट ये है कि Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।

फोन के साइज को देखें तो Samsung Galaxy S22 में 6.1-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। वहीं सैमसंग गैलक्सी S22 Plus 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 में 3700mAh की बैटरी और सैमसंग गैलक्सी S22+ में 4500mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ प्रोवाइड कराया जा रहा है।

Samsung Smartphone, Galaxy S22, Galaxy S22 Ultra , Galaxy S22+, Samsung Galaxy S22+, Samsung Galaxy S22 , latest news, samsung galaxy s22 ultra, samsung galaxy s22 ultra 5g, samsung galaxy s22 ultra 5g price in india, samsung galaxy s22 ultra 5g colors, samsung galaxy s22 ultra colors

Tags:    

Similar News