iQOO 13 vs OnePlus 13: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
iQOO 13 vs OnePlus 13: हाल ही में वनप्लस ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना iQOO 13 से हो रही है।इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।;
Written By : Anupma Raj
Update:2025-01-21 09:15 IST
iQOO 13 vs OnePlus 13: हाल ही में वनप्लस ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च किया है, इस फोन की तुलना iQOO 13 से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 13 vs OnePlus 13 में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:
iQOO 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iQOO 13 Features, Specifications, Price And Review):
- Colors: iQOO 13 फोन को कंपनी ने Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है।
- Camera: iQOO 13 में 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। iQOO 13 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है।
- Battery And Charging: iQOO 13 में 6000mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
- OS: iQOO 13 फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है।
- Price: iQOO 13 की कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए तय की है है। इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 59,999 रुपए है।
- Display: iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.82-inch के 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
- Chipset: iQOO 13 फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। iQOO 13 स्मार्टफोन iQOO Q2 चिप के साथ आता है।
- Storage: iQOO 13 फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
Oneplus 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oneplus 13 Features,Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर यूजर्स को दिया गया है।
- Display: OnePlus 13 फोन 6.8-inch का 2K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले को सपोर्ट के साथ Oneplus 13 फोन में फ्लैट एज डिजाइन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
- Camera: OnePlus 13 में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oneplus 13 में 32MP कैमरा मिल जाता है।
- Battery: Oneplus 13 में 6000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
- Price: OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price in India) की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM 256GB स्टोरेज की कीमत करीब 69,999 रुपए, 16GB RAM 512GB स्टोरेज की कीमत करीब 71,999 रुपए और 24GB RAM 1TB स्टोरेज की कीमत करीब 84,999 रुपए तय हुई है।
- Storage: Oneplus 13 फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
- OS: Oneplus 13 में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर चलता है। Oneplus 13 फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट फीचर के साथ मार्केट में मौजूद है।