Skoda Kylaq Car Review: कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये गाड़ी, जानें डिलीवरी डेट, कीमत, फीचर्स और Review

Skoda kylaq Price: Skoda ने पिछले साल दिसंबर में अपनी नई एसयूवी Skoda Kylaq को लॉन्च किया था। जिसके लिए कंपनी ने नई कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-17 08:15 IST

Skoda Kylaq (Price: Social Media)

Skoda kylaq Price: Skoda ने पिछले साल दिसंबर में अपनी नई एसयूवी Skoda Kylaq को लॉन्च किया था। जिसके लिए कंपनी ने नई कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। अब इस महीने यानी जनवरी 2025 से ही Skoda Kylaq की डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी को मार्केट में चार वेरिएंट्स में उतारा था। Skoda kylaq के सभी फीचर्स भी जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda Kylaq के डिलीवरी डेट, कीमत, फीचर्स और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Skoda Kylaq के डिलीवरी डेट, कीमत, फीचर्स और रिव्यू (Skoda Kylaq Delivery Date, Price, Features And Review):

Skoda Kylaq कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Skoda Kylaq Price in India) करीब 7.89 लाख रुपए है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए तक है। ये Skoda का थर्ड मॉडल गाड़ी है। इस गाड़ी को भारत में लोकल लेवल पर डेवलेप किया गया है।


Skoda Kylaq की डिलीवरी डेट की बात करें तो स्कोडा की नई कार की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होने वाली है। Skoda Kylaq के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो Kylaq Classic की कीमत 7.89 लाख रुपए तय की गई है। Kylaq Signature की कीमत 9.59 लाख रुपए, Kylaq Signature+ की कीमत 11.40 लाख रुपए और Kylaq Prestige की कीमत 13.35 लाख रुपए रखी गई है। इस गाड़ी के ये सभी कीमत एक्स शोरूम कीमत हैं।

Skoda Kylaq के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Skoda Kylaq Features And Specifications) की बात करें तो ये गाड़ी एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 20.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये इंजन 115 bhp की मैक्सिमम पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क को जनरेट करता है। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है।

इस कार में 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बड़े बूट स्पेस के कारण ये कार फैमिली के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस गाड़ी में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। Skoda Kylaq की टक्कर की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस गाड़ी की टक्कर मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, और किया सॉनेट जैसी पॉपुलर कार से होगी। 

Tags:    

Similar News