Smart TV Under 7000: मात्र 7 हजार में खरीदें 32 इंच वाला ये Smart TV

Smart TV Under 7000: अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Reliance अपने ग्राहकों को बेहद कम दाम में 32 inch वाला Smart TV खरीदने का मौका दे रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-18 10:22 IST

Smart TV Under 7000 Reliance Smart TV

Smart TV Under 7000: अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Reliance अपने ग्राहकों को बेहद कम दाम में 32 inch वाला Smart TV खरीदने का मौका दे रहा है। ये टीवी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इस टीवी पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Reliance के Smart TV Reconnect HD Smart Neo TV पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Reliance के Reconnect HD Smart Neo TV पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर ( Reliance Reconnect HD Smart Neo TV Offer Discount):

Reliance के Reconnect HD Smart Neo TV पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप इस टीवी को मात्र 7 हजार रुपए के बजट में खरीद सकते हैं। इस Android TV का प्राइस पहले से ही कम है और अब इस पर कंपनी एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। रिलायंस के इस स्मार्ट टीवी को JioMart से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। 


जियोमार्ट पर इस एंड्रॉयड टीवी की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो इस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर इस पर कंपनी द्वारा 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कस्टमर को 10% यानी 799 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद इस 32 inch Smart TV को 7,200 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप इस टीवी को पेटीएम द्वारा खरीदेंगे तो Paytm UPI पर 100 और Paytm UPI Lite पर 200 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। BHIM UPI से पेमेंट करने पर कंपनी द्वारा इस टीवी पर 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 


Reliance के Reconnect HD Smart Neo TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 32-इंच की HD डिस्प्ले मिलती है जो 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम करती है। ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये Android TV Coolita 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है, जो 1GB RAM मैमोरी को सपोर्ट करता है। वहीं टीवी में ऐप्स आदि डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए 8GB Storage मिलती है।

बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए इस टीवी में 10W के दो stereo speakers दिए गए हैं जो मिलकर यूजर्स को 20W की पावर देते हैं। इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं। ये टीवी LAN कनेक्शन और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में Screen Mirroring का ऑप्शन भी है। इसमें Prime Video, Zee5, Sony Liv, Hungama और Eros Now जैसी ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।  

Tags:    

Similar News