फोन को Reset करने से पहले करें यह जरुरी काम, नहीं होगा भारी नुकसान
Smartphone Reset : फोन ज्यादा हैंग करने लगे तब Factory Reset करना सबसे आसान तरीका है।
Smartphone Reset : कोरोना महामारी के चलते देशभर में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में फोन के हैंग होने की समस्या भी ज्यादा बढ़ जाती है यूजर्स के पास सबसे आसान तरीका स्मार्टफोन को रिसेट (Reset) करने का है। लेकिन फोन को रिसेट करने से स्मार्टफोन में सारा स्टोर डेटा, इमेज डिलीट होने का खतरा बना रहता है।
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से फोन के हैंग होने की समस्या शुरू हो जाती है। इसमें सबसे आसान तरीका है फोन को फैक्टरी रिसेट करना है। लेकिन इसका उपयोग करने से फोन के कई जरुरी डेटा जाना का खतरा रहता ऐसे में जानते हैं फोन को रिसेट करने से पहले क्या काम करना फायदेमंद हैं।
Factory Reset क्या होता है
जब फोन ज्यादा हैंग करने लगे तब Factory Reset करना सबसे आसान तरीका है। फैक्ट्री रिसेट वो होता है जब आपका फोन बिलकुल वैसा हो जाए जैसा फैक्टरी से आपके शहर आते वक्त था। इस रिसेट मेथड में आपके स्मार्टफोन से सारा स्टोर डेटा जैसे इमेज, मौजूदा ऐप्स, पासवर्ड जैसे कई अन्य डेटा डिलीट हो जाता है।
फोन को रिसेट से पहले करें जरुरी काम
यूजर्स जब भी स्मार्टफोन को फैक्टरी रिसेट करें उसमें सबसे पहले जरुरी डेटा का बैकअप जरूर ले लें। डेटा का बैकअप लेने के लिए आप मेमोरी कार्ड, क्लाउड सर्वर, या फिर लैपटॉप को कनेक्ट कर अपने जरुरी चीजों का बैकअप ले सकते हैं। फैक्ट्री रिसेट करने से स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज पर गलत इफेक्ट पड़ता है। इसलिए फोन को फैक्टरी रिसेट करने से बचना चाहिए।
फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका
जब भी स्मार्टफोन को रिसेट करना होतो कभी भी फोन को किसी भी तरीके से रिसेट न करें। फोन को फैक्टरी रिसेट करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद बैकअप या प्राइवेसी रिसेट करने का ऑप्शन आता है। उस पर टैब करें उसके बाद नीचे आ रहे फैक्टरी रिसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।