Upcoming Smartphones in December: दिसंबर 2024 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Upcoming Smartphones in December: दिसंबर (December 2024) में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।;
Upcoming Smartphones in December: दिसंबर (December 2024) में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। दिसंबर महीने में भारत, चीन और ग्लोबल मार्केट में iQOO 13, Redmi Note 14 Series, Vivo X200 Series, Honor 300, Realme Neo7, OnePlus Ace 5, OnePlus 13, Xiaomi 15 Series, Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Filp 2 फोन लॉन्च होने की कगार पर हैं। ये सभी फोन जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में लॉन्च होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Upcoming phones December 2024) के बारे में विस्तार से:
iQOO 13
iQOO 13 3 दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में 6.82 इंच का 2K 8T LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस होगी। iQOO 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज तक सपोर्ट मिलता है। इस फोन के कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP f/1.85 Sony IMX816 2x टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन को कंपनी 3 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत करीब 60000 रुपए होगी।
Redmi Note 14 Series
Redmi Note 14 Series 9 दिसंबर, 2024 में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। रेडमी नोट 14 प्रो+ 6.67-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, 12-बिट कलर, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलने वाला है। ये फोन Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड से।लैस होगा। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 12GB LPDDR4X और 16GB LPDDR5 RAM, 256GB UFS 2.2 और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन के कैमरा सेटअप में 50MP f/1.5 लाइट फ्यूजन 800 प्राथमिक सेंसर, 8MP f/2.2 IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP f/2.4 मैक्रो कैमरा मिलता है। इस फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा भी होगा। इस फोन की बैटरी 6200mAh के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। इस फोन की कीमत करीब 15000 से 30000 रुपए तक होगी।
Vivo X200 Series
Vivo X200 Series की कीमत 63,999 से 89,999 रुपए होगी। Vivo X200 सीरीज दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च होगी। Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले, क्वाड-कर्व्ड एजेस, 1.5K रिजॉल्यूशन और HDR 10+ होगा। उस फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, 1TB तक स्टोरेज के साथ LPDDR5x RAM होगी। इस फोन के कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP f/1.57 Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा, 50MP f/2.0 अल्ट्रा-वाइडऔर 200MP Zeiss APO सुपर पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Honor 300
Honor 300 सीरीज 2 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत ऑनर 300 और हॉनर 300 प्रो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा। Honor 300 में 1.5K डिस्प्ले और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Honor 300 फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB जैसे स्टोरेज वैरियंट के साथ आ सकता है। Honor 300 Pro मॉडल के लिए 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB विकल्प मिल सकते हैं। कंपनी दो फोन के साथ Honor 300 Ultra मॉडल भी लाने की तैयारी में है। इस फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और स्नैपड्रैगन चिपसेट होगी।
Realme Neo7
Realme Neo7 चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च होगा। Realme Neo7 में 6,500mAh से अधिक बैटरी हो 7,000mAh तक हो सकती है। इस फोन में IP68/69 आईपी रेटिंग के अलावा MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होने की संभावना है।
OnePlus Ace 5
OnePlus Ace 5 फोन 12 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा। OnePlus Ace 5 में 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले, BOE X2 तकनीक वाली 8T LTPO फ्लैट स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Ace 5 फोन कर्व्ड पैनल पर लॉन्च होगी। OnePlus Ace 5 क्वालकॉम के फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 पर लॉन्च हो सकता है। फोन के टॉप वैरियंट में 16जीबी तक रैम और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकती है। OnePlus Ace 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Ace 5 के बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी ओआईएस सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। ये फोन 6,300mah बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 13
OnePlus 13 फोन दिसंबर 2024 के अंत में चीन में लॉन्च हो सकता है। फिर ग्लोबली ये फोन 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगी। OnePlus 13 फोन के डिजाइन में कर्व्ड एजेस और इनफिनिटी डिस्प्ले होगा। इस फोन में 6.82-इंच का BOE X2 OLED पैनल के साथ 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलेगा।OnePlus 13 में Dolby Vision, HDR सपोर्ट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में इस बार 24GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज विकल्प मिल सकता है। OnePlus 13 फोन में 6,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगी। इस फोन में Hasselblad के साथ साझेदारी की गई है। OnePlus 13R फोन और OnePlus Watch 3 भी लॉन्च हो सकते हैं।
Xiaomi 15 Series
Xiaomi 15 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुका है। इसे जल्द ही ग्लोबली और भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस फोन में 6.36 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। ये फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। Xiaomi 15 में 50 मेगापिक्सल का LightHunter 900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल का 3.2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का OmniVision OV32B40 फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,400mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Tecno Phantom V Fold 2, Tecno Phantom V Filp 2
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 दिसंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में एयरोस्पेस-ग्रेड हिंज मिलता है। इस फोन में 7.85 इंस 2K+ AMOLED इंटरनल डिस्प्ले और 6.42 इंच FHD+ एमोलेड एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल सकता है। इन दोनों ही फोन में 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट, 1,000,000:1 कंट्रास्ट और 100% P3 कलर गैमट तकनीक मिलती है। ये फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट, 24GB RAM (12GB एक्सटेंडेड) और 512GB स्टोरेज से लैस है। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप के अलावा OIS वाला एक प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला एक पोर्ट्रेट लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। इस फोन में डुअल 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 5750mAh की बैटरी, 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में 120Hz LTPO रिफ्रेश के साथ 6.9 इंच FHD+ AMOLED इंटरनल डिस्प्ले और कस्टमाइजेबल फीचर्स के साथ 3.64 इंच AMOLED एक्सटर्नल स्क्रीन मिलती है। ये फोन मीडियाटेक Dimensity 8020 चिपसेट, 16GB रैम (8GB एक्सटेंडेड) और 256GB स्टोरेज देता है। कैमरा सेटअप में डुअल 50MP रियर सेंसर और PDAF और फ्लैश के साथ 32MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में 4720mAh की बैटरी 70W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस Android 14 आधारित HiOS पर काम करता है। इन सभी स्मार्टफोन्स के फीचर्स जबरदस्त हैं।