Vivo Y18t: 50MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y18t Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y18t को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ये फोन 10,000 से भी कम में लॉन्च हुआ है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-14 09:41 IST

Vivo Y18t Features, Vivo Y18t Price, Vivo smartphone, Tech News, Technology 

Vivo Y18t Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y18t को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ये फोन 10,000 से भी कम में 50MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y18t के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Vivo Y18t के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo Y18t Features, Specifications, Price And Review):

Vivo Y18t के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo Y18t Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Vivo Y18t एक डुअल सिम फोन है। जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन मिलती है। ये फोन 4GB रैम और कुछ स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इस फोन में एक Unisoc चिपसेट मिलता है जो फास्ट करने में मदद करता है। Vivo Y18t के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन का कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छा है।


कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Vivo Y18t में दो कैमरे हैं। इस फोन में पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ ही एक छोटा कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग लेने के लिए इस फोन में सामने की ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y18t के अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y18t में ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, Wi-Fi, USB टाइप-C पोर्ट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट मिलता है। 

Vivo Y18t की कीमत (Vivo Y18t Price):

Vivo Y18t की कीमत (Vivo Y18t Price in India) की बात करें तो भारत में Vivo Y18t की कीमत करीब 9,499 रुपए है, जो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत है। इस फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन- हरे और काले के साथ उतारी है। इस फोन को Vivo India की वेबसाइट या Flipkart से खरीदा जा सकता है।  

Tags:    

Similar News