Whatsapp Upcoming Feature: WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा मोशन फीचर, जानें कैसे करता है काम
Whatsapp Upcoming Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन जबरदस्त फीचर लॉन्च करती रहती हैं। वॉट्सऐप ऐसा ही एक नया फीचर;
Whatsapp Upcoming Feature(photo-social media)
Whatsapp Upcoming Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन जबरदस्त फीचर लॉन्च करती रहती हैं। वॉट्सऐप ऐसा ही एक नया फीचर को रोलआउट करने की तैयारी में है। हाल ही में वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की डिटेल सामने आई है, लीक रिपोर्ट की मानें, तो वॉट्सऐप चैट और चैनल के लिए नया मोशन फोटो शेयर करने का फीचर दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि मैसेजिंग सर्विस वॉटसऐप जल्द ऐसे फीचर लॉन्च करने वाली है।
कैसे काम करेगा नया मोशन फीचर
इस नए फीचर में यूजर्स को फोटो लेते समय रिकॉर्ड किए गए ऑडियो और वीडियो के साथ एक शार्ट क्लिप शेयर करने की सुविधा मिलती है। यह फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखने को मिल सकता है। जबकि आईफोन यूजर iOS पर इन्हें लाइव फोटो के लिए इनेबल कर सकते हैं। मोशन फोटो और वीडियो का फायदा उन लोगों को होगा, जो शार्ट वीडियो बनाते हैं। कहने का मतलब है कि मोशन फोटो और वीडियो की मदद से एक शार्ट वीडियो को बनाया जा सकेगा। यूजर्स इंस्टाग्राम, रील्स पर अपने शार्ट वीडियो को मोशन फोटो की मदद से बना पाएंगे। इसके लिए आपको अलग से वीडियो बनाने की जरूरत नहीं होगी।
जल्द लॉन्च होगा ये फीचर
WABetaInfo अपडेट की मानें, तो मैसेजिंग सर्विस पर्सनल चैट, ग्रुप चैट और चैनल में मोशन फोटो शेयरिंग की सुविधा देता है। यह पहली बार वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.25.8.12 अपडेट पर स्पॉट किया गया था, जो प्ले स्टोर के जरिए बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। हालांकि यूजर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फजे में है। ये फीचर एंड्राइड स्मार्टफोन पर बना हुआ है, आप इसमें कैमरा ऐप के जरिए कैप्चर की जा सकती है। इस दौरान iOS पर इस फीचर को लाइव फोटो के नाम से जाना जाता है।