WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब Text में बदल जाएगा Voice Note

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अक्सर समय समय पर नए फीचर लाता रहता है। जिससे यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-23 09:13 IST

WhatsApp New Feature, WhatsApp, Tech News, Technology, WhatsApp New Transcription Features 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अक्सर समय समय पर नए फीचर लाता रहता है। जिससे यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। अब एक बार फिर व्हाट्सऐप नया फीचर लेकर आया है जो वॉयस नोट से जुड़ा है। अब यूजर्स वॉयस नोट को Text में कन्वर्ट सकते हैं। क्या है ये Whatsapp का नया फीचर आइए जानते हैं विस्तार से: 

अब Text में बदल जाएगा Whatsapp Voice Note 

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर (Voice Message transcription) लाया है। ये नया फीचर उन परिस्थितियों में बेहद यूजफुल होने वाला है, जब यूजर्स वॉयस नोट को सुन पाने में असमर्थ होंगे यानी जहां शोर-शराबे वाली जगहों पर बातचीत को समझना मुश्किल हो या फिर जब लंबी ऑडियो मैसेज को सुनना संभव ना हो सके। ये फीचर यूजर्स को ऑडियो मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर आसानी से पढ़ने की सुविधा देने वाला है। 


WhatsApp के इस फीचर का सबसे खास बात ये है कि, ये फीचर यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए किसी भी कंटेंट को WhatsApp या किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है। कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को जारी करना भी शुरू कर दिया है। ये प्रोसेस मैसेज को डाउनलोड करने के बाद सीधे यूजर के डिवाइस पर किया जा सकता है। ये फीचर यूजर्स को वॉयस मैसेज का ऑडियो सुनने की जगह उसके कंटेंट को पढ़ने की सुविधा देता है। ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। इस फीचर के इनेबल होने के बाद यूजर्स को उनके पास आने वाले वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्शन भी दिखेंगे।

WhatsApp के अनुसार, नया वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर अगले कुछ ही हफ्तों में दुनियाभर के iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है। शुरुआत में ये फीचर सिर्फ कुछ भाषाओं को ही सपोर्ट कर रहा था। लेकिन अब वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर शुरू में सिर्फ अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषाओं में उपलब्ध होगा। हालांकि ऐप के बीटा वर्जन में हिंदी वॉयस मैसेज को भी टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करने का विकल्प पहले से ही मौजूद है। आने वाले महीनों में WhatsApp अन्य भाषाओं के लिए भी इस फीचर को बनाएगा। इस फीचर को इनेबल किए बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। WhatsApp Voice Message transcription feature) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: 

तो इस फीचर का इस्तेमाल (WhatsApp Voice Message transcription feature) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स को ओपन करें और फिर Chats पर टैप करें।

इसके बाद अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Voice Message Transcripts को टॉगल करें।

इसको टैप करते ही यहां पर कई लैंग्वेज दिखाई देंगे, जिसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।

इस फीचर को इनेबल करने के लिए आवश्यक लैंग्वेज पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं। फिर Set Up Now पर टैप करें और प्रक्रिया को पूरा करने दें।

इस फीचर को इनेबल करने के बाद उस वॉयस मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करके रखें, जिस वॉयस नोट को आपको टेक्स्ट में बदलना है और ‘Transcribe’ पर क्लिक करें।  

Tags:    

Similar News