Windows 12 2024: माइक्रोसॉफ्ट पर अब मिलेंगे AI जैसे कई खास फीचर्स, 2024 में विंडोज 12 को लांच करने की तैयारी, जानिए डिटेल

Windows 12 AI Features: दिग्गज टेक कम्पनी द्वारा संभावित विंडोज 12 अपडेट के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड विंडोज में अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-27 15:30 IST

Windows 12 AI Features 

Windows 12 AI Features: अब आपको माइक्रोसॉफ्ट पर फास्ट स्पीड के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई खास फीचर्स की सुविधा मिल सकती है। असल में टेक कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को लांच हुए अब दो साल पूरे हो चुके हैं। अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2024 में विंडोज 12 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि कंपनी विंडोज 12 में 32-बिट आर्म ऐप्स के लिए सपोर्ट बंद कर सकती है। अब इसमें नई लॉक स्क्रीन और एक एडवांस नोटिफिकेशन सेंटर जैसे नए फीचर को शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

विंडोज 12 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

दिग्गज टेक कम्पनी द्वारा संभावित विंडोज 12 अपडेट के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड विंडोज में अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिसके अंतर्गत अब इसमें दोबारा से डिजाइन किया गया Ul मैकOS या कुछ लिनक्स वितरणों जैसा हो सकता है।

Full View

विंडोज 12 में फ्लोटिंग टास्कबार, टॉप-डिस्प्ले सिस्टम आइकन और मौसम विजेट जैसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नये पॉवर सेविंग फीचर को भी शामिल किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद से आपके फोन या लैपटॉप डिवाइस की बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम नहीं होगी। इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए इंटरफेस, बेहतर एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट और सेटिंग्स ऐप में कई बड़े अपडेट्स किए जा सकते है। इसी के साथ विंडोज 12 में खास AI फीचर्स भी मिलेंगे। जिसके अंतर्गत अपडेटेड OS में एक नया फीचर रियल टाइम वीडियो ट्रांसलेशन, अलग-अलग भाषा में प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने की सुविधा, को-पायलट, टाइमलाइन क्रिएशन जैसी सुविधाएं मिल सकती है।

यूजर्स हल्के हार्डवेयर वाले डिवाइस पर भी कर सकेंगे इंस्टॉल

माइक्रोसोफ्ट कंपनी 2024 में अपडेट के तहत विंडोज 11 को वह ऐसे फीचर के साथ पेश करेगी, जिससे इसके यूजर्स हल्के हार्डवेयर वाले लैपटॉप या स्मार्टफोन पर भी इसे आसानी से इंस्टॉल कर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ इस बात की भी पूरी संभावना है कि विंडोज 12 के हल्के हार्डवेयर को सपोर्ट करने से यूजर्स आसानी से और बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल करने में समर्थ होंगे। इसके लिए कंपनी मॉड्यूलर डिस्टिक कोर्ट को अपडेट कर रही है।

लेकिन फिलहाल कम्पनी द्वारा विंडोज 12 के लॉन्च तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News