X New Fatures: अब बिना फोन नंबर के करें Audio और Video Call, X यूजर्स के लिए अच्छी खबर
X Audio Call and Video Call: X ने अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग से जुड़ा एक नया फीचर रॉलआउट किया है।
X Video Audio Call: अगर आप X यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। X पर सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोलआउट हो गया है। पहले ये सुविधा सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए थी। लेकिन अब एक्स पर यूजर्स वॉट्सऐप की तरह ही फ्री में ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें इस अपडेट की जानकारी X की सीईओ Linda Yaccarino ने दी है।
X यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट
X पर सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोलआउट हो चुका है। जिसके बाद अब सभी यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी से भी कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके लिए X प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन भी मौजूद है। खास बात यह है कि, X पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं होगी। बता दें X एक्स प्रीमियम सेवा यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे वीडियो अपलोड करने, वेरिफाइड बैज और बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। अब वहीं इस नए फीचर के आने से यूजर्स फ्री में ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर सकते हैं। इस नए फीचर्स से यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स को अब इसके लिए पैसे चार्ज नहीं करने पड़ेंगे।
इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करने होंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप में X ओपन करें।
अब इसके बाद डायरेक्ट मैसेज वाले आईकन पर क्लिक करें।
आईकन पर क्लिक करने के बाद अब आपको सेटिंग वाले आईकन पर टैप करना है।
बता दें यहां इनेबल ऑडियो एंड वीडियो कॉलिंग वाला ऑप्शन आएगा।
जिसके बाद इस टॉगल पर क्लिक कर इसे ऑन कर देना है।
ऐसा करने के बाद आप किसी के साथ भी बड़ी आसानी से ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।
इतना ही नहीं इसके अलावा यहां कई अन्य ऑप्शन भी दिखेंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट भी कर सकते हैं।