Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy: कौन सा फोन है बेहतर ?

Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy S24 Ultra: हाल ही में बहुत सारी कंपनियों ने अपने तगड़े और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-06-15 15:32 GMT

Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy S24 Ultra

Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy S24 Ultra: हाल ही में बहुत सारी कंपनियों ने अपने तगड़े और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है। Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy S24 Ultra भी शामिल है। ये दोनों ही फोन के फीचर्स कमाल के हैं। ऐसे में इन स्मार्टफोन्स को खरीदने से पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Xiaomi 14 CIVI vs Samsung Galaxy S24 Ultra में से कौन सा फोन है बेहतर:

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Xiaomi 14 CIVI Features, Review And Price):

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। ये फोन Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4nm पावर- एफिशिएंट मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 1.5K 6.55 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलता है। ये फोन 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। रैम और स्टोरेज के लिए इस फोन में LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage मिलती है। ये फोन दो वेरिएंट 8GB + 256GB और 12GB + 512GB के साथ लॉन्च हुआ है। 


Xiaomi 14 CIVI में 50MP Light Fusion 800 image sensor दिया गया है। Xiaomi 14 CIVI के कैमरे की बात करें तो ये फोन 50MP Leica 50mm telephoto camera, 12MP Leica ultra-wide camera के साथ आता है। शाओमी का ये Xiaomi 14 CIVI फोन में दो फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 32MP Primary selfie camera और 32MP Ultrawide selfie के साथ आता है। Xiaomi 14 CIVI में 4700mAh बैटरी मिलती है। ये फोन 67W Fast charging को सपोर्ट support करता है।

Xiaomi 14 CIVI की कीमत (Xiaomi 14 CIVI Price) की बात करें तो ये फोन 42,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है। तो वहीं Xiaomi 14 CIVI का 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Cruise Blue Matcha Green और Shadow Black में लॉन्च किया है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy S24 Ultra Features, Review And Price):

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन का फीचर्स बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इस फोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy S24 Ultra फोन One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS पर काम करता है, जो 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 Ultra Battery की बात करें तो, ये फोन 5,000 mah की बैटरी बैकअप के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 Ultra के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 1,29,999 रुपए है। 

Tags:    

Similar News