Best Coffee in Lucknow: लखनऊ में यहाँ मिलेगा सर्दियों में आराम, शानदार कॉफ़ी और स्नैक्स के साथ करें एन्जॉय
Best Coffee in Lucknow: लखनऊ में अगर आप भी कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो इस सर्दी आपको आराम दे तो आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह।;
Best Coffee in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ की कड़ाके की ठण्ड में कहीं ऐसी कोज़ी जगह ढूंढ रहे हैं जहाँ आपको शानदार गरमागरम कॉफ़ी के साथ टेस्टी स्नैक्स भी मिले तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ का एम्बियंस और टेस्टी फ़ूड भी मिलेगा। आइये जानते हैं कि कहाँ है ये जगह और इसकी क्या-क्या खासियत है।
लखनऊ में यहाँ मिलेगी शानदार कॉफ़ी और स्नैक्स
सर्दी में अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ आपको आराम भी मिले और आप शानदार कॉफी का मज़ा भी ले पाएं तो लखनऊ में ऐसी ही एक बढियाँ जगह है। ऐसे में यहाँ आपको न सिर्फ बढियाँ कॉफ़ी मिलेगी बल्कि आप यहाँ के स्नैक्स भी एन्जॉय कर सकते हैं। वहीँ अगर आप कॉफ़ी पीने के शौक़ीन हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है। ये एक आरामदायक जगह है जहाँ आप अपनी कॉफ़ी एन्जॉय कर सकते हैं। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह।
हम बात कर रहे हैं टीसी-13-वी-3, ऊपरी तल, विभूति खंड, सत्य टॉवर, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित सरदार जी बख्श कॉफी एंड कंपनी ये कैफ़े आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। यहाँ आपको कोज़ी माहौल मिलेगा। वहीँ यहाँ आपको इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के बैठने के ऑप्शन मिलेगा। वहीँ यहाँ आप मूड के हिसाब से सेटिंग चुन सकते हैं। साथ ही यहाँ पर हल्की रोशनी, पर्याप्त जगह और सोच-समझकर बनाई गई सजावट इसे आराम से बैठने के लिए एकदम सही जगह बनाती है। इसके अलावा यहाँ आपको पढ़ने के लिए किताबें, शानदार गेम्स, ग्रीनरी और आकर्षक एम्बियंस मिलेगा। ऐसे में आप बार-बार यहाँ आना चाहेंगें।
सर्दियों के अनुसार ड्रिंक्स
ठण्ड के मौसम में यहाँ आपको गरमागरम ड्रिंक्स भी मिलेंगें। अगर आपको बोल्ड, डार्क कॉफ़ी पसंद है, तो आपको पोर-ओवर, अमेरिकनो या क्लासिक एस्प्रेसो को चुनना चाहिए। वहीँ अगर आपको सॉफ्ट और क्रीमी कॉफ़ी पसंद है तो आप OG कैप्पुकिनो और फ़्लैट व्हाइट चुन सकते हैं।
आपको बता दें कि सरदार जी बख्श का माहौल काफी शानदार है।इसके साथ ही यहाँ सर्दियों के हिसाब से मसालेदार दालचीनी लैटे या कारमेल मैकचीटो भी मिलेगा। वहीँ अगर आप कुछ आरामदायक और बढ़िया पीना चाहते हैं आप क्लासिक हॉट चॉकलेट आज़मा सकते हैं। इतना ही नहीं आप उनके अनोखे टेकअवे कप के साथ इसे और भी मज़ेदार बना सकते हैं। "इसमें कॉफ़ी सुकून है" और "कॉफ़ी इज द न्यू ब्लैक" जैसे कूल कोट्स के साथ, आपकी कॉफ़ी दिखने में जितनी अच्छी लगेगी, उतनी ही स्वादिष्ट भी होगी।
सरदार जी बख्श में आपको शानदार स्नैक्स भी मिलेगा। यहाँ आपको एग लेस प्लम केक से लेकर पेरी-पेरी फ्राइज़ भी मिलेगा। साथ ही यहाँ आपको टोस्ट, बर्गर, पिज्जा और सैंडविच से लेकर ताज़ा सलाद और क्रोइसैन्ट मिलता है। यहाँ वेज और नॉनवेज दोनों ऑप्शंस हैं।
आपको बता दें ये कैफ़े हर दिन सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुलता है वहीँ वीकेंड्स में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है।