Lucknow Couple Friendly Places: लखनऊ में परफेक्ट डेट के लिए ये जगह है बेस्ट
Lucknow Famous Place For Couple: क्या आप ऐसी जगह की तलाश में है जहां आप एक परफेक्ट डेट नाइट प्लान कर सकें? तो आपके लिए बहुत ही शानदार जगह का विकल्प लेकर आए है...
Lucknow Couple Friendly Places: लखनऊ में खूबसूरत शाम के साथ अपने पार्टनर को एक परफेक्ट डिनर डेट या आउटिंग का सरप्राइज देना चाहते है तो हमारे पास आपके लिए कुछ खास है। एक ऐसी जगह जिसका इंटीरियर से लेकर वहां की वाइब एंबिएंस और साथ ही खाना सब कुछ एकदम परफेक्ट है। आपके शाम को खास बनाने के लिए इससे ज्यादा सुंदर जगह और कोई शायद ही हो, चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते है।
शहर के सबसे अच्छे कैफ़े में से एक और अगर आप शाकाहारी हैं तो यह आपकी सभी खाने की इच्छाओं के लिए सबसे उचित विकल्प वाली जगह हो सकती है। सभी लखनऊवासियों के लिए यह जगह ज़रूर जाने लायक है। जहां आपको एक परफेक्ट एटमॉस्फियर मिलता है। हम बात कर रहे है, उबाल कैफे की। जो लखनऊ में कैफे जाने वालों के लिए एक नया विकल्प है। जो गोमती नगर विभूति खंड में बसा हुआ है।
स्थान- उबाल कैफे(Ubaal Cafe)
लोकेशन: गेट नंबर 7, हाईकोर्ट के सामने, सुविधा प्लॉट नंबर 1, एक्सपीरियन कैपिटल के बगल में, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ
समय: सुबह 10 बजे से रात के 11 बजे तक
इस कैफे में आपको एंबिएंस के साथ खाने में भी शानदार विकल्प मिलेगा। आपको मात्र ₹189/- में अनलिमिटेड बुफे मिल जायेगा। सिर्फ ₹189 में अनलिमिटेड बुफे, आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं लखनऊ में फ्री डिलीवरी उपलब्ध है। नया कैफे होने से यह कैफे लखनऊ वासियों का खास ऑफर भी दे रहा है।
फोटोजेनिक कैफे
उबाल कैफ़े लखनऊ में एक नया कैफ़े है, जिसमें जीवंत और सुंदर इंटीरियर है जो बिल्कुल इंस्टा-योग्य है। यह डेट के लिए या दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है। यहाँ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ, साथ ही चीनी, उत्तर भारतीय और कॉन्टिनेंटल व्यंजन परोसे जाते हैं। इसलिए यहाँ ज़रूर जाना चाहिए।
मेन्यू में कई विकल्प(Food Option in Menu)
आपको यहां स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स और डेजर्ट सब कुछ मिल जायेगा।नूडल्स की वैरायटी जैसे , पनीर, सेजवान, गार्लिक, मिक्स, वेज जैसे कई विकल्प मिलेंगे। साथ ही मोमोज, राइस की वैरायटी, पनीर के कई सारे विकल्प, वेजीज में मलाई कोफ्ता, दम आलू, पनीर दो प्याजा जैसे कई विकल्प आपको यहां मिलते है। दाल, पास्ता, बर्गर, चीज बर्स्ट पिज्जा, सैंडविच, कई तरह की रोटियां, थाली मिठाई, और भी ढेरो विकल्प आपको यहां मिल जायेंगे।