Darbhanga Airport Information: दरभंगा फोर्ट की डिजाइन की तर्ज आप बनेगा एयरपोर्ट, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

Darbhanga Airport Information: बिहार में रहने वाले लोगों को अब बेटा और दरभंगा दोनों ही जगह एयरपोर्ट का आनंद लेने को मिलेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इसका डिजाइन टाइटल लिया है।;

Update:2024-08-28 12:30 IST

Darbhanga Airport (Photos - Social Media)

Darbhanga Airport: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब यहां पर एक नहीं बल्कि दो दो एयरपोर्ट होने वाले हैं। पहले एयरपोर्ट का निर्माण विहार के बिहटा में हो रहा है जबकि दूसरा एयरपोर्ट दरभंगा में बनने जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से दरभंगा में बनने जा रहे हैं एयरपोर्ट का डिजाइन तय कर दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक अंतरिम टर्मिनल भवन, एक टैक्सी ट्रैक और एप्रन क्षेत्र का निर्माण किया। एयरबस ए320 और बोइंग 737 को संभालने के लिए रनवे को मजबूत किया गया और एक अस्थायी टर्मिनल भवन के रूप में काम करने के लिए एक पूर्व-निर्मित इमारत बनाई गई। भारत सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए लगभग ₹100 करोड़ मंजूर किए थे। १६ फरवरी 2021 को 167 मीटर x 62 मीटर का एक एप्रन चालू किया गया। यह एप्रन एक बार में दो B737-800/A320 को समायोजित कर सकता है, जिससे विमानों की लैंडिंग आसान हो जाती है। पहले पार्किंग की जगह की कमी के कारण हवाई जहाजों को आसमान में इंतजार करना पड़ता था। टर्मिनल में छह चेक-इन काउंटर हैं, और 200 पीक ऑवर यात्रियों को संभालने की क्षमता है। एक कार पार्किंग सुविधा की क्षमता 30 कारों की है। 

दरभंगा फोर्ट की डिजाइन में बना है एयरपोर्ट 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक बिहार के दरभंगा में बनने वाले एयरपोर्ट का डिजाइन दरभंगा की पहचान बन चुके दरभंगा फोर्ट के आधार पर बनेगी। इसके इंटीरियर में मिथिला शैली की झलक देखने को मिलने वाली है। इसमें ऐतिहासिक धरोहर और ऐतिहासिक शैली भी शामिल कीजाएगी। 

Darbhanga Airport

एयरपोर्ट की ख़ासियत 

दरभंगा के नए एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 2023 में 52.48 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहण की थी। 2023 में टर्मिनल के अनुबंध के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इस एयरपोर्ट का निर्माण 631.71 करोड रुपए से होने वाला है। दरभंगा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 51800 स्क्वायर मीटर में किया जाएगा। इस समय में 40 चेक इन पॉइंट बनाए जाएंगे। इनके कारण यात्रियों को लंबे समय तक खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर 14 कियोस्क पॉइंट भी बनाए जाएंगे। यहां का टर्मिनल में बैगेज सिस्टम से लैस होगा। इसके कारण यात्रियों को अलग से लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Darbhanga Airport

रोजाना 10 फ्लाइट्स का आगमन 

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 10 फ्लाइट का आवागमन किया जा रहा है। एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण के बाद यहां पर सालाना 43 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन संभव होगा। इस एयरपोर्ट को बनाने में लगभग 2 साल का समय लगेगा।

Tags:    

Similar News