Mysterious Ocean: चाह कर भी इस समुद्र में नहीं डूब सकता है कोई, आप भी जरूर करें सैर
Dead Sea Mysterious Ocean: दुनिया भर में कहीं ऐसे स्थान है जो अपनी खासियतों की वजह से पहचाने जाते हैं। आज हम आपको डेड सी के बारे में बताते हैं, जहां कोई चाह कर भी नहीं रोक सकता।;
Dead Sea Mysterious Ocean : अगर आपको तैरना नहीं आता है और आपको लगता है कि आप कहीं गहरे पानी में डूब सकते हैं इसलिए पानी में जाने से डरते हैं। ऐसी बातें जब आप किसी बीच पर जाते होंगे तो वहां पर भी बस किनारे पर ही पानी से खेल कर वापस आ जाते होंगे। लेकिन अब आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसा समुद्र मौजूद है जहां पर आप डूबेंगे ही नहीं अगर आपको तैरना नहीं आता है तो भी आप अपनी के अंदर नहीं जाएंगे। चलिए आज हम आपको इस समुद्र के बारे में जानकारी देते हैं।
कैसे जाएं जॉर्डन
अगर आप यहां जा रहे हैं तो आपको जॉर्डन की तरफ से जाना होगा या फिर इजरायल की तरफ से भी जा सकते हैं। नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य भारतीय शहरों से यहां के लिए फ्लाइट लेना होगी। अगर आप जॉर्डन की तरफ से जाते हैं तो अमान और इजरायल की ओर से तेल अवीव को साइड से जाना होगा। भारतीय पासपोर्ट धारकों को जॉर्डन के लिए ऑन अराइवल मिल जाता है। इजराइल का वीजा भारतीय नागरिकों को पूर्व में ही प्राप्त करना होता है इसके लिए आपको इजरायल के दूतावास में आवेदन करना होगा।
कहां है डेड सी
हम जिस समुद्र की बात कर रहे हैं उसे डेड सी के नाम से पहचाना जाता है। यह कैसा समुद्र है जहां पर आप पानी में डूब नहीं सकते। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है। तो वाकई में ऐसा है क्योंकि यहां पर्यटक घूमने आते हैं और घंटों पानी में समय बताते हैं लेकिन उन्हें डूबने का डर नहीं होता। यहां आस-पास कई सारे स्पा सेंटर और रिसॉर्ट मौजूद है।
क्यों नहीं डूबते डेड सी में
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि समुद्र होने के बावजूद भी कोई यहां क्यों नहीं डूबता तो हम आपको बता दें कि यहां पर बहुत ज्यादा खारापन है। इस जगह को साल्ट सी के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां पर समुद्र में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा है जिस वजह से इसमें कोई नहीं डूब सकता। अन्य समुद्र के मुकाबले इसका पानी बहुत ज्यादा खा रहा है। यही कारण है कि पेड़ पौधे और जीव यहां पर जीवित नहीं रह पाते। यह दुनिया का सबसे निचला बिंदु है क्योंकि यह समुद्र तल से 440 मीटर नीचे है। इसे खाने पीने की सबसे निचली झील के नाम से भी पहचाना जाता है।