Agra Famous Sabji Mandi: आगरा में फेमस है यह सब्जी मंडी, जहां से मिलती है सस्ती सब्जियां

Agra Famous Sabji Mandi: इस शहर में देश ही नहीं बल्कि विदशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इस शहर में कई फेमस बाजार और जगहें हैं जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई जगह देखने के लिए मिल जाती है।

Update:2023-05-24 13:01 IST
Agra Famous Sabji Mandi (Image Description)

Agra Famous Sabji Mandi: ताज नगरी आगरा उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में गिना जाता है, जहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। इस शहर में देश ही नहीं बल्कि विदशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इस शहर में कई फेमस बाजार और जगहें हैं जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई जगह देखने के लिए मिल जाती है। जहां से लोग खरीदारी करना पसंद करते हैं। इस शहर में कई सब्जी मंडी भी हैं जहां से आप हर तरह की सब्जी काफी कम कीमतों पर खरीद सकते हैं।

आगरा में फेमस है यह सब्जी मंडी

जगदीशपुरा सब्जी मंडी (Jagdishpura Sabji Mandi)

जगदीशपुरा सब्जी मंडी आगरा में फेमस काफी अच्छी मंडी है। जहां से लोग अक्सर भारी मात्रा में सामान खरीदकर ले जाते हैं। इस मंडी में आप हर तरह की सब्जी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको काफी ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। इसलिए आप इस जगह से हर तरह की सब्जी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मोल-भाव का मौका भी दिया जाता है।

सिकंदरा सब्जी मंडी (Sikandra Sabji Mandi)

आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी शहर की जानी-मानी मंडी है। जहां आपको हर सब्जी काफी कम कीमतों पर मिल जाती है, इस बाजार में भी भारी मात्रा में भीड़ देखी जाती है। यहां पर सुबह-सुबह ही सब्जियों की मार्केट लग जाती है, जहां से लोग अपने घर के साथ-साथ दुकानों के लिए भी सब्जियां खरीद सकते हैं।

किरावली सब्जी मंडी (Kirawali Sabji Mandi)

आगरा की किरावली सब्जी मंडी शहर में काफी फेमस हैं जहां लोग दूर-दूर से आकर सब्जियां खरीदते हैं। सुबह-सुबह लग जाने वाली इस मंडी में लोग भी सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। इस जगह पर आपको हर सब्जी मिल जाती है, जिसके लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। इस मार्केट के भाव आपको ऑनलाइन भी पता चल जाते हैं, जहां से आप न सिर्फ सब्जी और फल खरीद सकते हैं, बल्कि अनाज के भाव भी इस मार्केट मे आपको पता चल जाते हैं।

Tags:    

Similar News