हनुमान जयंती पर दिल्ली एनसीआर के इन मंदिरों में करें दर्शन, दूर दूर से पहुंचते हैं भक्त

Hanuman Temples In Delhi : आज हनुमान जयंती का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपको दिल्ली एनसीआर के कुछ खास हनुमान मंदिरों की जानकारी देते हैं।

Update: 2024-04-24 14:26 GMT

 Hanuman Temples In Delhi (Photos - Social Media)

Hanuman Temples In Delhi : हर साल क्षेत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान हनुमान की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस बार 23 अप्रैल मंगलवार यानी कि आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जयंती पर मुख्य रूप से लोगों को हनुमान मंदिर में जाते और पूजन पाठ करते हुए देखा जाता है। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर दर्शन करने जाना चाहते हैं। तो हम आपके यहां के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताते हैं जहां आप दर्शन करने जा सकते हैं। चलिए कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं।

प्राचीन हनुमान मंदिर

दिल्ली के कनॉट प्लेस में यह प्राचीन हनुमान मंदिर मौजूद है इसके स्वरूप में अब तक कई बार परिवर्तन आ चुका है। मंदिर भले ही कितना भी बदल गया हो लेकिन यहां मौजूद भगवान हनुमान की मूर्ति आज भी महाभारत काल के दौरान की ही है। ऐसा बोला जाता है कि पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी और यहां बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

 Hanuman Ji


करोल बाग

दिल्ली के करोल बाग में भी हनुमान मंदिर मौजूद है जो भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां पर भगवान हनुमान की मूर्ति 108 फीट ऊंची है और यहां से गुजरते हुए लोग बाहर से ही मूर्ति के दर्शन कर पाते हैं। बहुत से टीवी सीरियल में आप ने इस मंदिर की मूर्ति का दीदार किया होगा। इस भव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।

मरघट वाले बाबा

दिल्ली के यमुना बाजार में मरघट वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी का एक मंदिर है। हर मंगलवार और शनिवार को यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। यमुना नदी के किनारे मौजूद इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जमीन से लगभग 10 फीट नीचे है। ऐसा बताया जाता है की रामायण काल में जब भगवान हनुमान लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लेने जा रहे थे तब इस स्थान पर आराम करने के लिए रुके थे।

 Hanuman Ji


चाणक्यपुरी

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में भी प्राचीन हनुमान मंदिर मौजूद है जो बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर के पास बटुक भैरव का मंदिर भी मौजूद है और आप एक जगह पर जाकर दो मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं।

बालाजी बाबोसा मंदिर

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बालाजी बाबोसा मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है। यहां पर विराजित हनुमान जी को लोग भगवान कृष्ण और विष्णु के रूप में भी पूजते हैं। यहां बाबा का बाल स्वरूप विराजित है जिसकी आराधना का विशेष महत्व माना गया है।


 Hanuman Ji


Tags:    

Similar News