Goa Tour Packages: गोवा की खूबसूरती का लेना है आनंद, IRCTC के टूर पैकेज का उठाएं लाभ
Goa Tour Packages : गोवा की राजधानी पणजी है, जो कि अपनी विरासत, पोर्टुगीज शैली के घरों और विविध बाजारों के लिए प्रसिद्ध है।;
Goa Tour Packages
Goa Tour Packages : हम सभी को घूमने को बहुत शौक होता है। यदि आपसे कोई पूछे की आप घूमने जाना चाहिए और सबसे पहले किस जगह पर जाना चाहते हैं तो अमूमन लोगों के मुंह से आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत समुद्री बीच या फिर जम्मू कश्मीर की घाटी का नाम सुनने को मिलेगा। इन सब में कपल्स के मुंह से गोवा या फिर शिमला का नाम सबसे पहले सुनने को मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको गोवा की सैर करवाते हैं। बता दें कि गोवा भारत का छोटा सा राज्य है, जो पश्चिमी तट पर स्थित है। यहाँ की सुंदर समुद्र तट, खूबसूरत बीचें, पारंपरिक कला और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है। यहाँ की स्थानीय खाद्य संस्कृति और रात की लाइस्टाइल बेहद खूबसूरत है।
goa beach
इंदौर से गोवा के लिए फ्लाइट
दरअसल, भारतीय रेलवे ने आपके लिए एक शानदार गोवा टूर पैकेज पेश किया है। इसके तहत 12 फरवरी से 1 मार्च तक आप इस टूर को एंजॉय कर सकते हैं। यह यात्रा इंदौर से शुरू होगी जो कि तीन रात और चार दिनों का है। जिसमें एक व्यक्ति का किराया 26,000 रुपए है तो वहीं दो व्यक्तियों का किराया ₹20,300 और तीन लोग यदि एक साथ यात्रा करते हैं तो 19,850 रुपए लगेंगे। आप टिकट आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
पटना और हैदराबाद से गोवा के लिए फ्लाइट
यदि आप पटना या फिर हैदराबाद से गोवा ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आप फ्लाइट के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं। इसकी तारीख 21 जनवरी 2024 है। इस दौरान आप तीन रात और चार दिन वहां पर बिता सकते हैं। इसके लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 33,740 रुपए दो व्यक्ति के लिए 28,180 रुपए तो वही तीन लोगों के लिए 27,810 ₹ खर्च करने पड़ेंगे। इस टूर में आपको रहने और खाने-पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
varca beach