Lucknow Airport New Terminal: लखनऊ एयरपोर्ट पर तैयार हुआ लग्जरी टर्मिनल, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Lucknow Airport New Terminal: दिल्ली के साथ साथ अब लखनऊ में भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट आ गया है। जिसका उद्घाटन मार्च में होने वाला है।

Update:2024-02-25 11:32 IST

Lucknow Terminal 3 (Photos - Social Media) 

Lucknow Terminal 3 :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब और भी हाईटेक हो गई है। यहां के एयरपोर्ट पर अब टर्मिनल 3 का काम लगभग पूरा हो चुका है। नेशनल टर्मिनल से घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ान उड़ेगी। यह टर्मिनल, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर बन रहा है, आज सुबह से ही लखनऊ टर्मिनल 3 के फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की टर्मिनल 3 में लगाई गई लागत का सही इस्तेमाल किया गया है। इसी बीच न्यूस्ट्रैक की टीम भी टर्मिनल 3 पर पहुंची और एक्सक्लूसिव तस्वीरों के साथ साथ अंदर की कुछ ऐसी बाते आपसे बताने वाली हैं। जिससे आपको भी लखनऊ के टर्मिनल 3 के बारे में कुछ और एक्सक्लूसिव मिले तो चलिए आज आपको हम लखनऊ के टर्मिनल 3 के बारे में डिटेल में बताते हैं।

मार्च में होगा उद्घाटन

नए टर्मिनल यानी की टर्मिनल 3 का उद्घाटन फरवरी के आखिर में या मार्च की शुरुआत में होने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए ये टर्मिनल पूरी तरह से तैयार है।

Lucknow Terminal 3

इतनी आई लागत

3900 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस टर्मिनल 3 की शुरुआती 1400 करोड़ लागत थी। जो अब 2024 तक पहुंचते पहुंचते 3900 करोड़ हो गई है। इस एयरपोर्ट की लॉन्चिंग मार्च 2023 में होनी थी। पर कोविड के कारण इसके काम में थोड़ी ढिलाई हो गई।

Lucknow Terminal 3

जर्मनी एयरपोर्ट की तरह किया तैयार

टर्मिनल 3 का लुक तो सबसे डिफरेंट हैं। इसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तरह थोड़ा लुक दिया गया है।

Lucknow Terminal 3

डायरेक्ट विमान में एंट्री

टर्मिनल 3 में 14 एयरोब्रिज लगाए गए है। जिससे आप अब बस के चक्कर के झंझट से फ्री अब आप डायरेक्ट विमान में एंट्री लेंगे।

Lucknow Terminal 3

ये हैं सुविधाएं 

दिल्ली एयरपोर्ट की तरह टर्मिनल 3 पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग की सुविधा दी गई है।

घरेलू और विदेशी उड़ानों के यात्रियों के लिए अलग-अलग काउंटर है।

60 चेकइन काउंटर और 12 कियास्क घरेलू यात्रियों के लिए होंगे।

वहीं 15 चेक इन काउंटर और तीन कियास्क की मदद लेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए होगी।

20 इमिग्रेशन काउंटर आगमन के लिए, 16 इमिग्रेशन काउंटर प्रस्थान के लिए 

1500 कार के लिए पार्किंग सुविधा के साथ 4 घरेलू और एक इंटरबेशन बस लाउंज की सुविधा भी उपलब्ध है।

उड़ानों के लिए 12 घरेलू और दो इंटरनेशनल सुरक्षा गेट

Lucknow Terminal 3

ये दुकानें है अवेलेबल

इस टर्मिनल पर यात्री स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी ले सकेंगे।

यहां पर छप्पन भोग

सब वे

थर्ड वेब कॉफी

ओला, उबेर, प्री पेड टैक्सी, कार रेंटल की सुविधाएं हैं।

मनी एक्सचेंज की सुविधा भी यहां आपको मिलेंगी।

चॉकलेट फाउंटेन और कॉफी हाउस भी

समेत कई सारे फेमस फूड ब्रांड के शॉप अवेलेबल है।

Lucknow Terminal 3

लग्जरी है एयरपोर्ट

1.11 लाख स्क्वेयर में फैला ये टर्मिनल हर घंटे 4000 यात्रियों की क्षमता झेल सकता है। इसका मतलब साल में 13 मिलियन से ज्यादा यात्री यहां से यात्रा कर सकेंगे। टर्मिनल 3 के निर्माण के बाद टर्मिनल 1 का कायाकल्प होगा और टर्मिनल 4 का निर्माण भी शुरू होगा जिसमें 5 हजार करोड़ लगेंगे।


बेहद खास है लुक

बिल्डिंग के अंदर का लुक बेहद खास है। इसमें डिपार्चर सेक्शन व यात्रियों के बैठने का एरिया नजर आ रहा है। इसके अतिरिक्त बिल्डिंग के अंदर का लुक भी शानदार है।

Lucknow Terminal 3


Tags:    

Similar News