Lucknow Awadh Mahotsav 2025: लखनऊ में यहाँ लग गया है अवध महोत्सव, जानिए क्या-क्या ख़ास है यहाँ

Lucknow Awadh Mahotsav 2025: लखनऊ में लग चुका है अवध महोत्सव इस बार ये बेहद ख़ास है आइये जानते हैं कि क्या है यहाँ की खासियत।;

Update:2025-03-27 12:22 IST

Lucknow Awadh Mahotsav 2025 (Image Credit-Social Media)

Lucknow Awadh Mahotsav 2025: अगर आप लखनऊ में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम सके तो हम आपको बता दें कि लखनऊ शहर में लग चुका है अवध महोत्सव। आइये जानते हैं कहां लगा है यह और कब से कब तक लगने वाला है यह महोत्सव।

लखनऊ में यहाँ लग गया है अवध महोत्सव

लखनऊ के कुर्सी रोड पर लग चुका है अवध महोत्सव यह हंस लॉन के पास स्थित है। साथ ही साथ आपको बता दे कि यह पूरे 45 दिन तक लगने वाला है। अवध महोत्सव 22 मार्च से लग चुका है जो की 27 अप्रैल 2025 तक लगेगा। यहां पर आपको कई सारी चीज़ें भी देखने को मिल जाएगी। जिसमें आपको एफिल टावर से लेकर दुबई के बुर्ज खलीफा तक सब कुछ नज़र आने वाला है।

यहां पर आपको ढेरों स्टॉल्स मिल जाएगी जिसमें आपको तरह-तरह का सामान तो मिलेगा ही साथ ही साथ यहां पर गेमिंग जोन भी बना हुआ है। इतना ही नहीं अंडरवाटर एरिया भी आपके यहां पर देखने को मिलेगा जिसमें कई तरह की मछलियों को आप देख सकेंगे। आपको बता दे इस मेले की एंट्री फीस है मात्र ₹30 और इसके बाद आप इस बेहतरीन मेले में आराम से घूम सकते हैं।

कई तरह के झूलों के साथ बच्चों के लिए भी यहां पर बहुत सारे आकर्षण की चीज़ें मौजूद हैं। इतना ही नहीं बड़ों के लिए भी कई सारे स्टॉल्स यहां पर लगे हुए हैं। तो देर मत करिए बच्चों और परिवार के साथ फॉरेन पहुंच जाइए अवध महोत्सव में। जो की लगा है कुर्सी रोड नियर हंस लॉन लखनऊ में। साथ ही ये 22 मार्च से 27 अप्रैल तक चलने वाला है जिसमें आपको कई ऐसी चीज मिलेगी जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान से लेकर घर की साज सजावट का सामन तक भी खरीद सकते हैं।

यह मेल बेहद खूबसूरत है और साथ ही साथ यहां पर दुनिया भर की ऐसी चीज मौजूद है जहां पर आप सेल्फी ले सकते हैं। आपको बता दे यहां पर क्रोकरी से लेकर चूड़ियों तक जूतियां से लेकर कपड़ों तक और झूलों से लेकर खिलौने तक सब कुछ मौजूद है। साथ ही साथ यहां पर आपको घूमने के लिए कई ऐसी इमारतें भी मिलने वाली है जिन्हें देखकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे।

दरअसल ये मेला दुबई थीम पर लगा है साथ ही साथ यहां पर आपको बुर्ज खलीफा, लंदन ब्रिज और एफिल टावर तक कई सारी ऐसी इमारतें मिलेगी जो बेहद खूबसूरत ढंग से यहां पर तैयार की गई है।

यहां पर खाने-पीने की भी कई सारी वैरायटी मौजूद है तो फिर आप बिना देर किए जल्दी से पहुंच जाइए अवध महोत्सव में और खरीदिए कई तरीके का सामान और इंजॉय करिए इस महोत्सव को। 

Tags:    

Similar News