Lucknow Famous Cafe: ये है लखनऊ का सबसे अच्छा और सस्ता कैफ़े, मात्र 49 रूपए में मिलेगा टेस्टी पिज़्ज़ा

Lucknow Famous Piccolo Italian Cafe: लखनऊ में यहाँ मिलेगा आपको सबसे सस्ता और टेस्टी फ़ूड जानिए क्या है इसकी खासियत।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2025-02-07 10:57 IST

Lucknow Famous Piccolo Italian Cafe (Image Credit-Social Media)

Lucknow Famous Piccolo Italian Cafe: अगर लखनऊ में आप भी कुछ सस्ता और टेस्टी खाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे कैफे के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको कई तरफ का टेस्टी फ़ूड आइटम तो मिलेगा ही साथ ही इनके प्राइस भी काफी पॉकेट फ्रेंडली हैं। आइये जानते हैं कहां पर स्थित है यह जगह और क्या है इनकी खासियत।

लखनऊ का सबसे अच्छा और सस्ता कैफ़े

लखनऊ में सबसे सस्ता और अच्छा खाना अगर आप कहीं ढूंढ रहे हैं और वो भी जो आपके पॉकेट में फिट हो जाये तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कैफ़े लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है और यहां से सस्ता आपको हजरतगंज में और शायद ही कुछ मिलेगा। तो ऐसे में आ जाइए तुरंत इस जगह पर और यहां के खाने को टेस्ट ज़रूर करें।

हज़रतगंज में स्थित पिकोलो इटैलियन कैफ़े काफी अच्छा कैफ़े है जो काफी सस्ता भी है। यहाँ आपको नूडल से लेकर मंचूरियन और पिज़्ज़ा से लेकर मैग्गी तक सब कुछ बेहद कम दामों में मिल जाएगा तो ऐसे में अगर आप भी कहीं अपने दोस्तों को पार्टी देने की सोच रहे हैं तो फौरन यहां चले आइये क्योंकि यहां पर आपको सस्ती चीज तो मिलेंगी ही साथ ही यहां का टेस्ट भी आपको काफी पसंद आने वाला है।

यहां की फिल्टर कॉफी आपको मात्र ₹25 में मिल जाएगी साथ ही कयैपुचिनो ₹49 में और पिज़्ज़ा भी आपको ₹49 में मिल जाएगा। यहां पर फ्राइड राइस से लेकर मंचूरियन और नूडल्स से लेकर चिली पनीर तक सबकुछ सस्ते दाम में मिल जायेगा। इतना ही नहीं अगर आप सुबह-सुबह यहां पर ब्रेकफास्ट करने की सोच रहे हैं तो भी यहाँ कई ऑप्शन हैं। यहां पर आपको बंद मक्खन मात्र ₹40 में मिल जाएगा।

यहां पर फूड प्रिपरेशन आपकी नज़रों के सामने होता है। साथ ही आपको बता दे यहां की टाइमिंग है सुबह 7:30 से लेकर के रात के 10:00 तक। 

Tags:    

Similar News