Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम, जानिए कितनी हाईटेक होने वाली है इस बार व्यवस्था
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। वहीँ इसको लेकर क्या क्या सुरक्षा इंतज़ाम किये जा रहे हैं आइये जानते हैं।
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं वहीँ इसको लेकर सुरक्षा सम्बन्धी भी काफी इंतज़ाम किये गए हैं जिसके अंतर्गत 220 हाईटेक गोताखोर और 700 नावें भी शामिल हैं। आइये जानते है सुरक्षा को लेकर और क्या क्या इंतज़ाम किये जा रहे हैं।
महाकुम्भ में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
साल 2025 में प्रयागराज में महाकुम्भ मेले की शुरुआत की जाएगी। वहीँ इसको लेकर काफी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। वहीँ इस साल सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है इसमें किसी भी तरह की कमी न रह जाये इसपर भी प्रशासन फोकस कर रहा है। इसके साथ ही मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए कई तरह के ख़ास इंतज़ाम किये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान से हो जाएगी। वहीँ इस बार सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही साथ संगम स्नान के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें।
गौरतलब है कि महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान 220 हाईटेक गोताखोर और 700 नावें तैनात 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि महाकुम्भ में देशभर से श्रद्धालू पहुंचते हैं वहीँ इस बार विदेशो से भी काफी ज़्यादा जानकारी प्राप्त की गईं हैं। ऐसे में इस साल यहाँ लाखों लोगों के आने की सम्भावना है ऐसे में इन सभी की सुरक्षा की ख़ास व्यवस्था सरकार की ज़िम्मेदारी होगी। ऐसे में इन सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 200 से अधिक स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।