Mahakumbh 2025 Update: प्लास्टिक मुक्त होगा इस साल का महाकुम्भ, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Mahakumbh 2025 Update: इस साल महाकुम्भ प्रयागराज में लग रहा है जिसे काफी भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है इसे प्लास्टिक से मुक्त भी रखा जायेगा।;

Update:2024-12-03 19:00 IST

Mahakumbh 2025 (Image Credit-Social Media)

Mahakumbh 2025 Update: प्रयागराज में एक तरफ जहाँ महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार इसे और भव्य और दिव्य बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में उन्होंने एक और फैसला लेकर महाकुंभ अभियान को और भव्य बनाने के प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ाया है।

महाकुंभ को ग्रीन महाकुम्भ बनाने की तैयारी

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार इसकी तैयारी को लेकर काफी अलर्ट मोड पर है फिर चाहे सुरक्षा को लेकर इंतजाम हो या फिर श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था के लिए की जा रही महतवपूर्ण व्यवस्था।

दरअसल विश्व के सबसे बड़े सम्मेलन में से एक महाकुंभ को माना जाता है वहीँ इस बार ये प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन को और भी भव्य बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं ऐसे में उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि इस महाकुंभ को ग्रीन महाकुंभ के तौर पर विकसित किया जाए। इसलिए इस साल महाकुंभ को पररि तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ इसको लेकर पूरे विश्व में संदेश पहुंचाने की योजना भी बनाई जा रही है।

प्लास्टिक मुक्त होगा महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल के महाकुंभ को पर्यावरण की शत्रु रही प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लिया है वहीँ इस ओर आगे बढ़ते हुए प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने पूरे शहर में यह निर्देश दिए हैं कि इस बार प्लास्टिक मुक्त अभियान महाकुंभ के लिए चलाए जा रहा है।

वहीँ प्रयागराज नगर निगम की कई टीमें इंफोर्समेंट व्हीकल के साथ पूरे शहर को प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान भी चला रही है। ऐसे में इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इंफोर्समेंट की कार्यवाही भी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News