Mahakumbh Special Trains: इन स्टेशनों से चलेंगीं महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें, अब नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी

Mahakumbh Special Trains: अगर आप भी महाकुम्भ में शामिल होने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है क्योंकि अब महाकुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलने वालीं हैं।

Update:2024-12-26 10:58 IST

Mahakumbh Special Trains (Image Credit-Social Media)

Mahakumbh Special Trains: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शुरुआत जनवरी से हो जाएगी अगर आप भी यहाँ जाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको यहाँ पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश के किन स्टेशनों से किस रूट से जायेंगीं ये ट्रेनें और कबसे आप इन्हे बुक करना शुरू कर सकते हैं।

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के रूट

अगर आप भी कानपुर या इसके आस-पास रहते हैं और आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहे हैं तप आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे कानपुर और आस-पास के कई जनपदों से कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। इन ट्रेनों के जरिए आप कानपुर से आसानी से महाकुंभ तक पहुंच सकेंगे ऐसे में रेलवे द्वारा कानपुर और कानपुर के आसपास के रेलवे स्टेशन से लगभग 32 और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे लोगों को महाकुंभ में पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो और वे महाकुंभ का पूरी तरीके से आनंद ले सके।

कानपुर महानगर से आपको कई रेलवे स्टेशन मिल जाएंगे जहां से अलग-अलग ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें मुख्य रूप से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, पनकी रेलवे स्टेशन समेत कई और रेलवे स्टेशनों से भी नई ट्रेनें चलाई जाने वाली है। जिससे लोग सुविधापूर्वक इन ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंच सके और महाकुंभ के दिव्य दर्शन कर सकें और उसमें भाग ले पाएं।

प्रशासन द्वारा इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि महाकुंभ मेला जहां एक ओर दिव्य और भव्य होने वाला है वहीँ यहां पर करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी लगेगा। ऐसे में रेलवे भी पूरी तरीके से महाकुंभ के लिए तैयार है। यही वजह है कि कानपुर समेत आसपास के कई जनपदों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है। जिसके मद्देनज़र लोगों को सफर करने में दिक्कत का सामना भी हो सकता है ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह की तैयारी कर रहा है। इसीलिये कानपुर से लगभग 32 ट्रेनें चलाये जाने का निर्णय भी लिया गया है। ये ट्रेन 18 जनवरी से लेकर 5 मार्च तक चलाई जाएगी।

आपको बता दे कि महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो जाएगी। जिसे लेकर प्रशासन ने हर तरीके का प्रबंध लगभग पूरा कर लिया है। वहीं लोगों में भी इस महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में सरकार इसमें किसी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती और साथ ही साथ प्रयागराज में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है। वहीँ कानपुर से कई सारी ट्रेनें भी चलाई जा रही है जो महाकुंभ के लिए खास तौर पर चलाई जाएगी। इससे आसानी से श्रद्धालु महाकुंभ मेले तक पहुंच पाएंगे और अपनी श्रद्धा की डुबकी भी लगा पाएंगे।

आपको बता दें कि 18 जनवरी से 5 मार्च तक कानपुर से कई ट्रेन चलाई जाएंगी जो महाकुंभ स्पेशल कहलाएगी। साथ ही साथ ये यात्रियों को महाकुंभ तक का सफर भी आसान बनाने में आपकी मदद करेंगीं। इतना ही नहीं ट्रेन अलग-अलग रूट से महाकुंभ यानी प्रयागराज की ओर जाएगी कुछ ट्रेन फतेहपुर के रूट से प्रयागराज पहुंचेंगीं तो वहीं कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जो अलग-अलग रास्तों से प्रयागराज पहुंचने वाली है जिससे अलग-अलग जनपदों के लोग भी ट्रेन में सफर कर पाएंगे। 

Tags:    

Similar News